अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार अध्यक्ष श्रीमती सुमन जी पटावरी निर्देशन में राजराजेश्वरी नगर महिला मंडल द्वारा पट्टनगेरे सरकारी स्कूल मे ‘वे टू हैप्पीनेस’ संस्कारशाला का सातवां चरण दिनांक 14 नवम्बर, 2024 बाल दिवस मनाया गया। विषय- सत्य और ईमानदारी बच्चों को नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यशाला का प्रारंभ वन्दना भंसाली ने किया। महाप्राण ध्वनि का प्रयोग पूनम दुगड़ ने कराया। बच्चों को सत्य और ईमानदारी पर आधारित एक कहानी सुनाई गई और बच्चों ने उसी कहानी की एक बहुत ही रोचक नाट्य प्रस्तुति दी कहानी के बाद गेम भी खिलाए गए। उत्साहवर्धन के लिए सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मंत्री पदमा महेर उपस्थित थी तथा सभी बच्चों को चॉकलेट बांटी गई। संयोजिका पूनम दक का पूर्ण सहयोग रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : साउथ हावड़ा
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : बाली-बेलूड़
|
महिला मंडल द्वारा तत्वज्ञान परीक्षा का आयोजन : हनुमंतनगर
|
परिवार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : चेम्बूर
|
कैंसर जागरूकता अभियान : बालोतरा
|
स्वेटर व अल्पाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन : आमेट
|