Jain Terapanth News Official Website

वे टू हैप्पीनेस संस्कारशाला का आयोजन : राजराजेश्वरी नगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार अध्यक्ष श्रीमती सुमन जी पटावरी निर्देशन में राजराजेश्वरी नगर महिला मंडल द्वारा पट्टनगेरे सरकारी स्कूल मे ‘वे टू हैप्पीनेस’ संस्कारशाला का सातवां चरण दिनांक 14 नवम्बर, 2024 बाल दिवस मनाया गया। विषय- सत्य और ईमानदारी बच्चों को नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यशाला का प्रारंभ वन्दना भंसाली ने किया। महाप्राण ध्वनि का प्रयोग पूनम दुगड़ ने कराया। बच्चों को सत्य और ईमानदारी पर आधारित एक कहानी सुनाई गई और बच्चों ने उसी कहानी की एक बहुत ही रोचक नाट्य प्रस्तुति दी कहानी के बाद गेम भी खिलाए गए। उत्साहवर्धन के लिए सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मंत्री पदमा महेर उपस्थित थी तथा सभी बच्चों को चॉकलेट बांटी गई। संयोजिका पूनम दक का पूर्ण सहयोग रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स