अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के त्रिआयम-सेवा, संस्कार, संगठन के अंतर्गत फारबिसगंज निवासी नागपुर प्रवासी श्री नथमल-सीमा सेठिया की सुपौत्री श्री सुमित – संजना सेठिया की सुपुत्री सुश्री सरवि सेठिया 8 की तपस्या तप का पारणा तप संपूर्ति अनुष्ठान के माध्यम से जैन संस्कार विधि द्वारा 14.11.24 गुरुवार सुबह 8.30 बजे उपरान्त पारिवारिकजन की उपस्थिति में जैन संस्कारक श्री महेंद्र जी आंचलिया, उपासक सीए आदित्य जी कोठारी उत्साहवर्धक जैन मंत्रोच्चार से संपादित करवाया।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई तत्पश्चात संस्कारकों ने मंगल भावना यंत्र की विधिवत स्थापना करवाई और मांगलिक मंत्रोच्चार के संगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। जैन संस्कारकों द्वारा जैन संस्कार विधि की महत्वपूर्ण जानकारी से सभी को अवगत करवाया और तप की अनुमोदना की। जैन संस्कारकों द्वारा तपस्वी बहन को एक वर्ष के लिए आध्यात्मिक संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस मंगल अवसर पर परिवार से हर्षवर्धन सेठिया, श्री प्रमोद जी गधैया, श्रीमति ममता गधैया, गौरव गधैया, श्री सुमति जी गधैया, हर्षित गधैया उपस्थित थे।तेयुप अध्यक्ष श्री नितेश जी छाजेड ने तपस्वी बहन के लिए मंगल कामना व्यक्त करते हुए तप की खूब अनुमोदना की। तेयुप मंत्री श्री अंकुर बोरड़ ने जैन संस्कार विधि द्वारा तप संपूर्ति के लिए पारिवारिक जनो का आभार ज्ञापित किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : साउथ हावड़ा
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : बाली-बेलूड़
|
महिला मंडल द्वारा तत्वज्ञान परीक्षा का आयोजन : हनुमंतनगर
|
परिवार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : चेम्बूर
|
कैंसर जागरूकता अभियान : बालोतरा
|
स्वेटर व अल्पाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन : आमेट
|