Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से तप संपूर्ति अनुष्ठान : नागपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के त्रिआयम-सेवा, संस्कार, संगठन के अंतर्गत फारबिसगंज निवासी नागपुर प्रवासी श्री नथमल-सीमा सेठिया की सुपौत्री श्री सुमित – संजना सेठिया की सुपुत्री सुश्री सरवि सेठिया 8 की तपस्या तप का पारणा तप संपूर्ति अनुष्ठान के माध्यम से जैन संस्कार विधि द्वारा 14.11.24 गुरुवार सुबह 8.30 बजे उपरान्त पारिवारिकजन की उपस्थिति में जैन संस्कारक श्री महेंद्र जी आंचलिया, उपासक सीए आदित्य जी कोठारी उत्साहवर्धक जैन मंत्रोच्चार से संपादित करवाया।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई तत्पश्चात संस्कारकों ने मंगल भावना यंत्र की विधिवत स्थापना करवाई और मांगलिक मंत्रोच्चार के संगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। जैन संस्कारकों द्वारा जैन संस्कार विधि की महत्वपूर्ण जानकारी से सभी को अवगत करवाया और तप की अनुमोदना की। जैन संस्कारकों द्वारा तपस्वी बहन को एक वर्ष के लिए आध्यात्मिक संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस मंगल अवसर पर परिवार से हर्षवर्धन सेठिया, श्री प्रमोद जी गधैया, श्रीमति ममता गधैया, गौरव गधैया, श्री सुमति जी गधैया, हर्षित गधैया उपस्थित थे।तेयुप अध्यक्ष श्री नितेश जी छाजेड ने तपस्वी बहन के लिए मंगल कामना व्यक्त करते हुए तप की खूब अनुमोदना की। तेयुप मंत्री श्री अंकुर बोरड़ ने जैन संस्कार विधि द्वारा तप संपूर्ति के लिए पारिवारिक जनो का आभार ज्ञापित किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स