मुनिश्री कुलदीप कुमार जी के नमस्कार महामंत्र से मंगल भावना कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम ज्ञानशाला की प्रक्षिक्षिका बहन ने गीतिका की प्रस्तुति दी। फाउंडेशन के अध्यक्ष कुंदनमल धाकड़, कार्याध्यक्ष गणपतलाल डागलिया, मंत्री लक्ष्मीलाल डागलिया, निर्वतमान अध्यक्ष किशनलाल डागलिया, सभा अध्यक्ष सुरेश डागलिया, उपाध्यक्ष नितेश धाकड़, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष गिरीश सिसोदिया, उपाध्यक्ष रोनक धाकड़, सहमंत्री उत्सव धाकड़,महिला मंडल मंत्री संगीता राठौड़,पुष्पा कच्छारा, मीना बेन सुराना, सिंपल बाबेल, मुंबई ज्ञानशाला की संयोजिका राजश्री कच्छारा, महासभा से देवेंद्र डागलिया, अणुव्रत समिति से नरेंद्र मुनोत, किशन राठौड़, टीपीएफ से नीरज मोटावत, कुलदीप बेद, अशोक बरलोटा, सालिन बरमेचा, दिशांत सिंघवी, सुमतिचंद गोठी, राजू मेहर सभी ने मुनि श्री के प्रति मंगल भावना व्यक्त की महिला मंडल युवक परिषद सभा एवं सक्षम सिंघवी ने गीत द्वारा भावना व्यक्त की। चातुर्मास में हुए कार्यों की फोटोकॉपी मुनिश्री को भेंट की।
मुनि श्री कुलदीप कुमार जी ने चातुर्मास की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ का स्थान साताकारी रहा सभी तरह से अनुकूल रहा। फाउंडेशन सभा, युवक परिषद, महिला मंडल अणुव्रत समिति सभी कार्यकर्ता का अच्छा सहयोग रहा। सभी धर्म ध्यान करते रहें। मुनि श्री मुकुल कुमारजी ने एक-एक कार्यकर्ता का नाम लेकर सभी कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाया, पूरी टीम को साधुवाद दिया। यहाँ युवाओं की अच्छी टीम है कार्य के प्रति समर्पित सजग है सभी में अच्छा उत्साह है। आपस में एक-दूसरे से खमतखामणा की। कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा के मंत्री दिनेश धाकड़ ने किया।