Jain Terapanth News Official Website

24 घंटों का अखंड जाप का आयोजन : चेन्नई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई की युवा शाखा तेरापंथ किशोर मंडल, चेन्नई ने बाल दिवस के अवसर पर 14-15 नवंबर, 2024 को 24 घंटे के अखंड नवकार मंत्र जाप का आयोजन किया। यह जाप तेरापंथ किशोर मंडल एक्सेस और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की प्रेरणा से संचालित हुआ। यह आयोजन ‘निर्जरा’ पहल का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य साधु-साध्वियों की आगामी विहार यात्रा के लिए मंगलकामना करना था।
यह जाप 14 नवंबर को सुबह 6 बजे आरंभ होकर 15 नवंबर सुबह 6 बजे तक निर्विघ्न संपन्न हुआ। कुल नवकार महामंत्र जाप: 42,04,800 एवं कुल प्रतिभागी: 730 से अधिक रहे। आयोजन का केंद्र चेन्नई रहा, लेकिन इसमें संपूर्ण भारत, नेपाल और कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) के श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया।
साहूकारपेट सभा भवन में मुनिश्री हिमांशु कुमार जी (ठाणा-2) एवं जेटीन माधावरम में साध्वीश्री गवेषणाश्रीजी (ठाणा-4) के सान्निध्य में जाप का आयोजन हुआ। विशेष आभार के पात्र टीकेएम, हिसार ने विशेष सहयोग के तहत पूरे 24 घंटे भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजन समिति का नेतृत्व विशाल सिंघी, जैनम भंडारी, रौनक रायसोनी, सयंम रायसोनी और शुभम दांती ने किया। किशोर मंडल प्रभारी हरीश भंडारी और ऋषभ सुखलेचा ने कार्यक्रम की रूप रेखा एवं आयोजन में विशेष श्रम नियोजन किया।
तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष संदीप मुथा, मंत्री सुरेश तातेड़ सहित अनेक कार्यकताओं की भी सहभागिता रही।
यह आयोजन जैन धर्म के प्रति युवाओं एवं किशोरों के समर्पण और साधना शक्ति का प्रतीक बन गया। हम सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स