Jain Terapanth News Official Website

समृद्ध राष्ट्रीय योजना संस्कारशाला एवं बाल दिवस कार्यक्रम : बाली-बेलूड़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

समृद्ध राष्ट्रीय योजना संस्कारशाला एवं बाल दिवस, ’बाली-बेलूड़’ अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला-ए वे टू हैप्पीनेस एवं बाल दिवस का कार्यक्रम बाली-बेलूड़ क्षेत्र में स्थानीय काली बाबा मेमोरियल स्कूल में 13.11.2024 को आयोजित किया गया। संस्कारशाला की शुभ शुरुआत जय जिनेन्द्र के अभिवादन से की गई मंत्री श्रीमती गुलाब जी बैद द्वारा नमस्कार महामंत्र का सामूहिक जाप करवाया गया। संगठन मंत्री श्रीमती पुष्पा लुणिया द्वारा 9 बार महाप्राण ध्वनि कराई गई। संस्कारशाला के अंतर्गत माता-पिता एवं बड़ों का सम्मान-श्रीमती मुक्ता दुधेड़िया कार्यसमिति सदस्य। तोल मोल के बोल – मंत्री श्रीमती गुलाब बैद। सत्य एवं ईमानदारी कार्यसमिति सदस्या श्रीमती उजाला सेठिया ने कहानी सुनाकर एवं बीच-बीच में संबंधित विषय पर प्रश्न पूछकर जिनके बच्चों ने तत्परता से उत्तर भी दिए सभी सदस्यों ने अपने-अपने विषय को कुशलता से संपादित किया।
दूसरे चरण में बाल दिवस पर प्रचार प्रसार मंत्री श्रीमती सुनीता मालू ने पंडित नेहरू के और बाल दिवस के विषय में बच्चों को समझाया एवं एक कविता भी सुनाई। अध्यक्ष श्रीमती कनक जी डाकलिया ने बच्चों को बाल दिवस पर बधाई प्रेषित की एवं बच्चों को अच्छे भविष्य निर्माण की प्रेरणा एक कहानी के माध्यम से दी। स्कूल के शिक्षक श्री वरुण जी मिश्रा ने हमारे कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की बच्चों को संस्कार ज्ञान देने के लिए आभार व्यक्त किया। बच्चों में अल्पाहार वितरित किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स