Jain Terapanth News Official Website

‘आओ संवारे बच्चों का कल’ कार्यशाला का आयोजन : दौलतगढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ कन्या मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, दौलतगढ़ के तत्वावधान में महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, दौलतगढ़ में ‘आओ संवारे बच्चों का कल’ अभियान के तहत एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में शिक्षा, ध्यान, और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए विविध सत्र आयोजित किए गए। कन्या मंडल प्रभारी टीना रांका ने प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाया। साक्षी रांका ने प्रेक्षाध्यान और स्मृति विकास के व्यावहारिक अभ्यास करवाए तथा ध्यान के लाभ बताए। वहीं, निधि बड़ौला ने दैनिक जीवन में खानपान को शुद्ध और स्वस्थ बनाए रखने के उपायों पर बच्चों को प्रशिक्षित किया।
कार्यशाला के अंत में बाल दिवस के उपलक्ष्य में सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी गईं और बिस्किट वितरित किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य और समस्त विद्यालय परिवार के प्रति सह-संयोजिका हैतल नौलखा ने आभार प्रकट किया। कार्यशाला का कुशल संचालन जीनल रांका द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में करीब 150 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यशाला से प्रेरणा प्राप्त की। तेरापंथ महिला मंडल और कन्या मंडल के इस प्रयास की विद्यालय प्रधानाचार्य श्री शंभूनाथ योगी ने और विद्यार्थियों ने सराहना की। कार्यक्रम में हेमेंद्र नुवाल, सुखदेव गुर्जर सहित सभी अध्यापकगण उपस्थित थे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स