Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : लिलुआ

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

रतनगढ़ निवासी, लिलुआ प्रवासी सुश्री यशवी धारीवाल (सुपौत्री श्री सुनील जी-कंचन देवी धारीवाल) (सुपुत्री श्री राजेश जी-पूजा जी धारीवाल) का प्रथम जन्मदिवस दिनांक 15.11.2024, शुक्रवार को सुबह 08ः30 बजे उनके निवास स्थान पर जैन संस्कार विधि द्वारा उपासक एवं जैन संस्कारक श्री राकेश जी राखेचा द्वारा पूरे मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न करवाया गया।
सभी ने संस्कारक की प्रेरणा से त्याग-प्रत्याखान किया। परिवार की ओर से श्री मनोज जी बैद ने संस्कारक और तेयुप, लिलुआ का आभार ज्ञापन किया।
तेयुप लिलुआ के संगठन मंत्री श्री मयंक जी बांठिया ने धारीवाल परिवार को मंगल भावना पत्रक भेंट किया और कार्यकारणी सदस्य श्री अंकुश जी छाजेड़ ने यशवी के उत्तम स्वास्थ्य और दिर्घायु जीवन की मंगलकामना की तथा जैन संस्कार विधि से कार्य करवाने के लिए धारीवाल परिवार को साधुवाद दिया और उपासक और संस्कारक श्री राकेश जी राखेचा का आभार प्रकट किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स