अररिया कोर्ट स्थित तेरापंथ सभा भवन में मुनि श्री आनंदकुमार जी ‘कालू’ ठाना-2 के पावन सान्निध्य में ’ॐ भिक्षु जय भिक्षु’ का सामूहिक जप अनुष्ठान रखा गया। मुनि श्री आनंदकुमार जी ‘कालू’ ने प्रातः 5ः15 बजे से 6ः15 बजे ॐ भिक्षु जय भिक्षु ध्वनि के साथ जप अनुष्ठान में तेरापंथ महिला मंडल की बहनें और तेरापंथ सभा के भाई केसरिया और श्वेत परिधान धारण करे हुए थे। मुनि श्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ ने सभी श्रावक और श्राविकाओं को ॐ भिक्षु जय भिक्षु का आध्यात्मिक और वैज्ञानिक भावनाओं को प्रभावित करते हुए रोचक और सुंदर ढंग से जप अनुष्ठान करवाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री के महामंत्रोचार से हुआ। तत्पश्चात मुनि श्री आनंदकुमार जी ने ‘भिक्षु म्हारे प्रगटया जी भारत खेतर में’ गीत का संगान व मंगलभावना के साथ वृहद मंगलपाठ से जप अनुष्ठान का सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, कन्या मंडल, अणुव्रत समिति के सदस्य बड़े उत्साह और उमंग के साथ जप अनुष्ठान में भाग लिया। मुनि श्री विकासकुमार जी की प्रेरणा से ये पांचवां जप अनुष्ठान तेरापंथ सभा भवन में ॐ भिक्षु जय भिक्षु का प्रातः 6ः15 बजे से लेकर संध्या 7ः15 बजे तक तेरह घंटे के जप अनुष्ठान में महिलाएं एवं पुरुष ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से अररिया आर.एस. एवं गिदवास के श्रावक-श्राविका भी उपस्थित रहे।