युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में और साध्वीप्रमुखाश्री विश्रुतविभाजी के मार्गदर्शन से अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, सूरत द्वारा ‘कैंसर जागरूकता अभियान’ के अंतर्गत एक कार्यशाला और रैली का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारम्भ साध्वी श्री प्रांजलयशा जी के द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। तेममं की बहनों द्वारा मधुर गीतिका से मंगलाचरण के पश्चात साध्वी श्री प्रांजलयशा जी ने अपने प्रेरणा पाथेय में कहा कि वर्तमान समय में ऐसी अवेयरनेस कार्यशालाओं की अति आवश्यकता है। मंडल की अध्यक्षा चंदा जी भोगर ने स्वागत वक्तव्य दिया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नेहा पटेल और डॉ. मुकेश पाराशर को आमंत्रित किया गया। डॉ. नेहा पटेल ने कैंसर अवेयनेस, ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण के बारे में बताने के साथ-साथ सेल्फ एग्जामिनेशन के बारे में भी अच्छे से समझाया। इस सेमिनार के दूसरे मुख्य वक्ता डॉ. मुकेश पाराशर ने बहुत ही जोशीले और सरल अंदाज में स्वस्थ जीवन शैली के पाँच गुर डाइट, एक्सरसाइज, पानी, अच्छी नींद और प्रोपर वेट इन विषयों के बारे में बताया।
कार्यशाला का संचालन राजू जी दूगड़ ने और आभार ज्ञापन मंत्री सुषमा बोथरा ने किया। कार्यशाला की पूरी रूपरेखा में संयोजिका रीटा जी परमार के साथ संयोजिका, सहसंयोजिका बहनों का अच्छा सहयोग रहा।
दूसरे चरण में आचार्य श्री महाश्रमण जी के उद्बोधन और मंगल पाठ से रैली का आगाज हुआ, रैली कॉन्फ्रेस हॉल से वीतराग पथ होती हुई दर्शन किये और वहां से मेन रोड से सुस्वाथ्यम् पहुंची। आचार्यश्री ने कैंसर के बारे में फरमाया एवं मंगलपाठ सुनाया। कार्यशाला में राष्ट्रीय पदाधिकारी बहनों की गरिमामयी उपस्थित के साथ सूरत मंडल के परामर्शक, पूर्वाध्यक्ष, पदाधिकारी, कार्यकारीणि और लगभग 450 बहनों की उपस्थिति रही।