Jain Terapanth News Official Website

‘पहले तोलें फिर बोलें’ कार्यशाला का आयोजन : राजराजेश्वरी नगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित ‘वे टू हैप्पीनेस’ कार्यशाला का सातवाँ चरण (पहले तोलें फिर बोलें) आर.आर नगर, महिला मंडल क्षेत्र के अंतर्गत बिडदी ‘सरकारी मादरी हिरिया प्राथमिक विद्यालय’ में अध्यक्ष सुमन पटवारी के निर्देशन में आयोजित किया गया। कक्षा का प्रारंभ श्रीमती सुशीला देवडा द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया। महाप्राण ध्वनि का प्रयोग श्रीमती सीमा दक ने करवाया। कार्यशाला का विषय रहा-‘पहले तोलें फिर बोलें’ कक्षा में बच्चों को विभिन्न घटनाओं एवं कहानी के माध्यम से विषय के बारे में चर्चा की गई। मधुरभाषी किस तरह सबका दिल जीत लेता है बताया गया। सही समय पर उचित शब्दों का प्रयोग करना चाहिए। सोच कर फिर बोले ना कि बोलने के बाद सोचे। सही गलत की पहचान कराते हुए जीवन जीवन में इन बातों को उतारने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों को गेम्स भी खिलाएं गए। सभी बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए उपहार दिए गए। पॉजिटिव एफर्मेशंस के साथ कार्यशाला संपन्न हुई । संयोजिका श्रीमती पूनम जी दक का पूर्ण सहयोग रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स