श्रीमती गुलाब देवी-अभय कुमार बच्छावत का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि द्वारा 11 नवम्बर, 2024 को सुबह 10ः15 बजे जैन संस्कारक रोहित बैद और देवेन्द्र डागा ने विधि-विधान पूर्वक मांगलिक मंत्रोचार के साथ सम्पन्न करवाया।
जैन संस्कारक देवेन्द्र डागा ने जैन विधि की विस्तार से विवेचना करते हुए मौजूद लोगों से अपने मांगलिक अवसरों को जैन संस्कार विधि से संपादित करने का निवेदन किया। इस कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही। जैन संस्कारक रोहित बैद ने बच्छावत परिवार को नूतन गृह प्रवेश की बधाई प्रेषित की। सभी पारिवारिक जनों ने तेरापंथ युवक परिषद, गंगाशहर द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम परिसम्पन हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़
मंगल भावना समारोह का आयोजन : अररिया कोर्ट
|
जैन विद्या परीक्षा का आयोजन : मदुरै
|
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : राजराजेश्वरीनगर
|
कैंसर जागरूकता कार्यक्रम वॉकथॉन एवं टॉक शो का आयोजन : टी-दासरहल्ली
|
मंगलभावना समारोह का आयोजन: केलवा
|
ध्यान एवं सक्यूप्रेशर से संबंधित कार्यशाला का आयोजन : भिवानी
|