दिनांक 14.11.2024 को तेरापंथ युवक परिषद् व तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में मुनिश्री सुधाकर जी, सहवर्ती मुनिश्री नरेश कुमार जी के सान्निध्य में डॉ. राजा जैन द्वारा विशेष थैरेपी के माध्यम से नाभि सेंटिंग प्रशिक्षण व लाइफ स्टाइल टिप्स निःशुल्क दिए गए। डॉ. राजा जैन ने हमारी नियमित दिनचर्या के विषय में विस्तार से समझाते हुए उसे कैसे सुधारते हुए हम स्वास्थ्य लाभ अर्जन कर सकते हैं बताया। जिसका लाभ उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं ने लिया। आयोजन में तरुण नाहर, संजय जैन, वीरेंद्र डागा, कलश नाहर का विशेष सहयोग रहा।


hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Night;
cct_value: 0;
AI_Scene: (200, -1);
aec_lux: 285.30292;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
