Jain Terapanth News Official Website

भिक्षु दर्शन कार्यशाला का आयोजन : बालोतरा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेयुप के निर्देशन में भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन न्यू तेरापंथ भवन में साध्वी श्री मंगलयशाजी आदि ठाणा-4 के सान्निध्य में तेयुप, बालोतरा द्वारा आयोजित किया गया। सर्वप्रथम भिक्षु दर्शन कार्यशाला का शुभारंभ साध्वी श्री भास्करप्रभाजी ने 3 नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से किया। उन्होंने बड़े ही सरल तरीखे से भिक्षु स्वामी के विचारों को समझाया।
साध्वी श्री मंगलयशाजी ने भिक्षु स्वामी के जीवनी के परिचय के साथ सत्य की खोज के लिए उठाए गए कदम के बारे में समझाया। आपने कहा कि इस तरह की कार्यशाला समय-समय पर होनी चाहिए, जिससे सभी को विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके।
इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति सभा अध्यक्ष महेन्द्रजी वैद व उनकी टीम, महिला मंडल अध्यक्ष निर्मलाजी संकलेचा व उनकी टीम, अभातेयुप क्षेत्रीय सहयोगी एवम निवर्तमान अध्यक्ष रोशन जी बागरेचा, तेयुप, बालोतरा के अध्यक्ष रौनकजी श्रीश्रीमाल, सहमंत्री-प्रथम राजेंद्र वैद मुथा की रही। आभार उपाध्यक्ष-प्रथम संदीप रेहड़ द्वारा किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स