महाप्रज्ञ अलंकरण के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय जीवन विज्ञान दिवस समारोह गुरुवार को अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, जसोल द्वारा स्थानीय खेतेशवर शिक्षण उच्च माध्यमिक विद्यालय माजीवाला, जसोल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित किया गया। मंगलाचरण अणुव्रत समिति के प्रचार-प्रसार मंत्री डूंगरचन्द बागरेचा व अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने स्वागत भाषण दिया। जीवन विज्ञान के प्रशिक्षक ट्रेनर सह-संयोजक श्रीमती ममता गोलेच्छा, प्रशिक्षक ट्रेनर सह-संयोजक श्रीमती मीना ओस्तवाल, प्रशिक्षक ट्रेनर श्रीमती पिंकी सालेचा ने जीवन विज्ञान के प्रयोग के माध्यम से विभिन्न सुंदर प्रयोग श्वास व प्रणायाम कुछ योग व्यायाम प्रणायाम प्रेक्षाध्यान केंद्रित करवाए। ॐ ध्वनी, आँखो की क्रिया, व संकल्प दिलाऐ। अणुव्रत समिति जसोल के द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य पृथ्वीराज दवे, मैनेजर मुल्तानसिंह राजपुरोहित को अणुव्रत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में स्कूल के लगभग चार सौ से ऊपर विद्यार्थी सहित प्रधानाचार्य पृथ्वीराज दवे, मैनेजर मुल्तानसिंह राजपुरोहित समस्त अध्यापकगण, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, मन्त्री सफरुखान, प्रचार प्रसार मन्त्री डुंगरचन्द बागरेचा आदि उपस्थित थे। आभार व्यक्त स्कूल के प्रधानाचार्य पृथ्वीराज दवे ने किया। कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत समिति मंत्री सफरुखान ने किया।