अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को अणुव्रत समिति, हुबली ने महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस (जीवन विज्ञान दिवस) का आयोजन केडीओ स्कूल में किया।
अणुव्रत समिति, हुबली के अध्यक्ष श्री महेंद्र पालगोता के नेतृत्व में अपनी टीम मनोज वेदमुथा, अशोक पालगोता, भाग्यवंती बागरेचा, तेजराज विनायिका आदि सदस्य उपस्थित थे।
अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री महेंद्र पालगोता, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री पारसमल जी भंसाली, मंत्री श्री अमराव सिंघ जी बैद, अशोक पालगोता, भाग्यवंती बागरेचा ने जीवन विज्ञान एवं आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के बारे में विस्तृत रूप से अपने विचार व्यक्त किए। तथा वहाँ उपस्थित स्कूल के विद्यार्थियों, टीचर, प्रिंसिपल आदि को प्रयोग-आसन करवाए। प्रिंसिपल ने भी इस बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को उपयोगी बताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अणुव्रत समिति के मंत्री विकास वेदमुथा का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेजराज विनायिका ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़
मंगल भावना समारोह का आयोजन : अररिया कोर्ट
|
जैन विद्या परीक्षा का आयोजन : मदुरै
|
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : राजराजेश्वरीनगर
|
कैंसर जागरूकता कार्यक्रम वॉकथॉन एवं टॉक शो का आयोजन : टी-दासरहल्ली
|
मंगलभावना समारोह का आयोजन: केलवा
|
ध्यान एवं सक्यूप्रेशर से संबंधित कार्यशाला का आयोजन : भिवानी
|