प्रेक्षा कल्याण वर्ष के सु अवसर पर प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेक्षावाहिनी, नागपुर द्वारा भगवान महावीर की साधना कायोत्सर्ग- 1 घंटे की कार्यशाला का आयोजन मुनि श्री अर्हतकुमार जी एवं मुनि श्री भरतकुमार जी के सान्निध्य में शहर के तेरापंथ भवन में आयोजित की गई। आचार्य तुलसी द्वारा रचित प्रेक्षा गीत का संघान महिला मंडल द्वारा किया गया। विषय प्रतिपादन सुनील जी छाजेड़ ने किया। समवृति श्वास प्रेक्षा प्रेमलता सेठिया ने कराई। कायोत्सर्ग प्रयोग प्रेक्षा फाउंडेशन के सह-संयोजक अमित जी जैन द्वारा करवाया गया।
मुनि श्री भरत कुमार जी ने व्यक्ति के जीवन में कायोत्सर्ग क्यों और कैसे जरूरी हैं, इसके बारे में विशेष जानकारी प्रदान की। कार्यशाला का संचालन मीनू बोथरा ने किया। कार्यशाला में विशेष रूप से मुनिश्री के मार्गदर्शन में 75 सहभागियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
लेटेस्ट न्यूज़
मंगल भावना समारोह का आयोजन : अररिया कोर्ट
|
जैन विद्या परीक्षा का आयोजन : मदुरै
|
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : राजराजेश्वरीनगर
|
कैंसर जागरूकता कार्यक्रम वॉकथॉन एवं टॉक शो का आयोजन : टी-दासरहल्ली
|
मंगलभावना समारोह का आयोजन: केलवा
|
ध्यान एवं सक्यूप्रेशर से संबंधित कार्यशाला का आयोजन : भिवानी
|