दिनांक 09.11.24 को तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, टोहाना द्वारा मेधावी छात्र सम्मान एंड मीट एंड ग्रीट समारोह साध्वी श्री समन्वयप्रभा जी के सान्निध्य में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 50 की संख्या में लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार की शाम 7-8 की समायिक के साथ हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन टीपीएफ नोर्थ जोन के सहमंत्री श्री सौरभ मित्तल द्वारा किया गया। टीपीएफ, टोहाना के अध्यक्ष श्री सुमित जैन द्वारा बाहर से पधारे टीपीएफ, नोर्थ जोन के अध्यक्ष श्री राजेश जैन और उनकी टीम का स्वागत किया गया। टोहाना के तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री विजय जी जैन और तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री संजय जी जैन, हरियाणा प्रंतीय सभा के मंत्री अमित जैन और टीपीएफ, टोहाना की टीम ने साथ मिलकर टीपीएफ, नोर्थ जोन की पूरी टीम का सत्कार एवं अभिनंदन पटका पहना कर किया। उसके बाद श्री राजेश जैन ने टीपीएफ संस्था के कार्यकलापों व टीपीएफ द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों के बारे में उपस्थित श्रावक समाज को अवगत कराया। उसके बाद टीपीएफ नोर्थ जोन के अध्यक्ष श्री राजेश जैन और अन्य गणमान्य लोगों द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। टीपीएफ नोर्थ जोन अध्यक्ष श्री राजेश जैन ने टोहान यूनिट को ब्रांच में बदलने के लिए भरपूर मोटिवेट किया। कार्यक्रम का समापन साध्वी श्री समन्वयप्रभा जी के मंगल उद्बोधन व मंगलपाठ के द्वारा हुआ।
टीपीएफ, टोहाना द्वारा मीट एंड ग्रीट समारोह का आयोजन 7 सीस होटल, चंडीगढ़ रोड, टोहाना में किया गया। इस कार्यक्रम में टीपीएफ नोर्थ जोन टीम, टीपीएफ, टोहाना, तेयुप के लोग शामिल हुए। सभी लोगों नें अपना-अपना परिवारिक व व्यवसायिक परिचय दिया।