इडवा निवासी, कोयम्बतूर प्रवासी श्रीमान प्रेमचंद जी ज्योति जी सुराणा के सुपुत्र अंकुर जी व पुत्रवधु पल्लवी सुराणा के प्रांगण में कन्या का जन्म 31.10.24 को कोयम्बतूर में हुआ। जिसका नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्री निर्मल बेग़वानी ने 13 नवंबर को सम्पूर्ण विधि व मंगल मंत्रोच्चार से सानंद संम्पन करवाया। संस्कारक ने मंगलभावना यंत्र के बारे में जानकारी प्रदान की।
संस्कारक श्री निर्मल बेग़वानी ने नामकरण पत्रक का वाचन करते हुए नवजात शिशु का नाम ’रायना’ घोषित किया जिसे वहाँ उपस्थित सभी परिजनों ने ॐ अर्हम की ध्वनि के साथ सहर्ष स्वीकार किया।
संस्कारकों की प्रेरणा से अपने सामर्थ्य अनुसार सभी ने अच्छी संख्या में त्याग-प्रत्याख्यान किया। परिवार की ओर से श्री प्रेमचंद जी ने पधारे हुए संस्कारक व सभी अतिथियों का अभार ज्ञापन किया। वृहद मंगलपाठ के साथ नामकरण संस्कार का कार्यक्रम सम्पन्न करवाया गया।