अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित कैंसर जागरूकता अभियान के तहत तेरापंथ महिला मंडल, विजयनगर द्वारा दिनांक 13 नवंबर को प्रातः 10ः00 बजे कैंसर जागरूकता रैली आयोजित की गई। रैली विजयनगर, क्लब रोड से होते हुए मारुति अस्पताल तक रही। हॉस्पिटल के डॉक्टर महेश कुमार आर के साथ टॉक शो का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर ने बताया कि हमारे शरीर में कैंसर कैसे और किससे आता है। डॉक्टर ने बताया कि स्त्री और पुरुष में कहाँ-कहाँ कैंसर हो सकता है तथा किन-किन अंगों को प्रभावित कर सकता है। महिलाओं में मुख्य रूप से ब्रेस्ट और सर्वाइकल तथा पुरुषों में गले, पेट एवं लिवर से संबंधित कैंसर अधिक होता है। कैंसर के विषय में बताते हुए उन्होंने उसके चार स्टेज की जानकारी दी, जिसमें प्रथम दो स्टेज पर पता चलने से उसका इलाज आसानी से हो सकता है। डॉक्टर ने कहा कि तंबाकू, अल्कोहल जैसे नशीले पदार्थ और अन हाइजीनिक फूड हैबिट से बचकर हम कैंसर की रोकथाम कर सकते हैं, उससे बच सकते हैं। इसके साथ ही हार्मोंस परिवर्तन से भी कैंसर होता है जिसके लिए जो भी 40 साल से ऊपर के व्यक्ति हैं वह 6 महीने में अपनी जांच अवश्य करवाते रहे। डॉक्टर ने बताया कि वर्तमान समय में मोबाइल रेडिएशन से भी कैंसर का खतरा देखने में आ रहा है इसके लिए हमें मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से बचना चाहिए।
अध्यक्ष मंजू गादिया ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मंत्री दीपिका गोखरू ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। रैली बहुत ही सुनियोजित ढंग से आयोजित की गई। रैली एवं कार्यक्रम में बहनों की अच्छी उपस्थिति रही।