शासनश्री साध्वी श्री संयमप्रभा जी ठाना-4 के सान्निध्य में टीपीएफ शपथ ग्रहण समारोह एवं संगठन यात्रा का कार्यक्रम तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के साथ हुई, जिसके बाद श्री अमित जी सिंघी ने एक सुंदर गीतिका प्रस्तुत की। श्री राजेश कुमार जैन के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रविंद्र गोयल, सचिव श्री आशीष जैन, कोषाध्यक्ष वैशाली गुजरानी व टीम के अन्य सदस्यों को शपथ दिलवाई। नवगठित टीम को श्री राजेश कुमार जैन ने बधाई दी। श्री जैन ने नवगठित टीम को प्रेरणा दी और संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। साध्वी श्री संयम प्रभा जी ने नवगठित टीम को उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान जी नौलखा, सिरसा टीपीए अध्यक्ष श्री रविंद्र जी गोयल, हरियाणा प्रांतीय सभा अध्यक्ष श्री मक्खन लाल जी गोयल, सिरसा महिला मंडल अध्यक्ष श्री कुसुम लता जी गोयल, श्रद्धा निष्ठ श्रावक श्री हनुमानमल जी गुजरानी और साध्वी श्री संयम प्रभा जी ने जैन सम्प्रदाय और टीपीएफ टीम के सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित टीपीएफ अध्यक्ष श्री रविंद्र गोयल व उनकी टीम द्वारा जोनल अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन और उनकी टीम का पटका व बैज लगाकर सम्मान किया गया। श्री जैन ने टीपीएफ सदस्यता और सभी सभा संस्थाओं के साथ जुड़ाव के लिए आवाहन किया। उन्होंने संगठन के उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला। समारोह में मेधावी छात्र सम्मान योजना के तहत सिरसा के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम नॉर्थ जोन से उपस्थित थे श्री राजेश कुमार जैन – अध्यक्ष, श्री राहुल बोथरा – सचिव, श्री अनिल रांका – संयुक्त सचिव, डॉ. अंशुल जैन – सह-संयोजक स्वास्थ्य, श्री अभिनंदन बैद, दिल्ली शाखा एग्जीक्यूटिव मेंबर, श्री मोहित जैन – सचिव – गुड़गांव शाखा और सिरसा तेरापंथ सभा, अणुव्रत समिति, महिला मंडल, युवक परिषद एवं अन्य सभा संस्थाओं से गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती वैशाली गुजरानी ने किया। सिरसा टीपीएफ की नवनिर्मित उपाध्यक्ष नीतू गुजरानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का समापन मंगलपाठ के साथ हुआ।
समारोह के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उनकी टीम ने नॉर्थ जोन से आए सदस्यों को आचार्य श्री महाप्रज्ञ चौरिटेबल हॉस्पिटल, आचार्य श्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर और सेठ सागरमल सुराना जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण करवाया।
समारोह के पश्चात एक ‘कनेक्ट एंड कोलैबोरेट’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने अपना सामाजिक और व्यावसायिक परिचय दिया। उपस्थित सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सराहा और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।