तेरापंथ भवन, कटला रामलीला में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, हिसार द्वारा दोपहर 12ः30 बजे एक मिट एंड ग्रीट समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शासनश्री साध्वी प्रेमलता जी ठाणा-5 के सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। महिला मंडल की बहनों के द्वारा टीपीएफ संघगान के माध्यम से मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई।
तेरापंथी सभा हिसार की तरफ से पूरी नॉर्थ जोन टीम का पटके पहना कर स्वागत किया गया। टीपीएफ के फाउंडर मेंबर और नॉर्थ जोन प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री संजय जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को टीपीएफ की विभिन्न गतिविधियों, खासकर शिक्षा सहयोग योजना, कैरियर काउंसलिंग और मेधावी छात्र सम्मान के बारे में जानकारी दी। नॉर्थ जोन सहमंत्री और राष्ट्रीय नेटवर्किंग को कन्वेनर श्री अनिल रांका जी ने नेटवर्किंग के आयामों से सभा को अवगत कराया। राष्ट्रीय सह-संयोजक फेमिना श्रीमती गरिमा बोथरा ने सभी फेमिना को संगठित होने का आह्वान किया और कॉफी टेबल मीट एवं अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी।
गुड़गांव टीपीएफ टीम के मंत्री ने गुड़गांव में होने वाली टीपीएफ गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराया और हिसार को कन्वेनर नियुक्त करने की प्रेरणा दी। भिवानी से पधारे श्री अशोक जैन ने टीपीएफ के भिवानी में हुए बीजारोपण से सभी को अवगत कराया और हिसार जिले के हांसी क्षेत्र में बिताये गये अपने बचपन के संस्मरण सुनाये।
तेरापंथ युवक परिषद, दिल्ली के पूर्व मंत्री और टीपीएफ, दिल्ली एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर श्री अभिनंदन बैद ने सबको जोड़ने पर बल दिया। नॉर्थ जोन के इंटेलेक्चुअल सर्विसेज के को-कन्वेनर श्री मनीष जैन पटावरी द्वारा अपने आयामों के बारे में जानकारी दी गयी। सह सचिव श्री रतन लोधा ने सभी को नेटवर्किंग के महत्व के बारे में प्रेरित किया। नॉर्थ जोन की मेंबरशिप को कन्वेनर श्रीमती कुसुम खटेर ने टीपीएफ मेंबरशिप बढ़ाने और सभी तेरापंथी प्रोफेशनल को गुरुदेव द्वारा संज्ञापित मोतियों की माला में जोड़ने का आह्वान किया। मंत्री श्री राहुल बोथरा ने सभी को संगठित करके सभा संस्थाओं से जोड़ने का आह्वान किया। साध्वी श्री लाघवप्रभा जी और साध्वी श्री मनस्वीप्रभा जी ने गीतिका के माध्यम से सभी को प्रेरणा दी।
हिसार टीपीएफ संरक्षक और नॉर्थ जॉन के सलाहकार श्री कुलदीप जी जैन एडवोकेट ने ‘इंवॉल्व यू मैटर’ के महत्व पर जोर दिया और हरियाणा प्रांतीय सभा के कोषाध्यक्ष व हिसार टीपीएफ के सलाहकार श्री संजय जैन ने सभी को हिसार टीपीएफ के बारे मे जानकारी दी।
दिल्ली से पधारे टीपीएफ नॉर्थ जॉन के अध्यक्ष श्री राजेश जी जैन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में टीपीएफ के ऑब्जेक्टिव ‘शाइन’ को विस्तृत रूप में समझाया और टीपीएफ द्वारा गरीब बच्चों के शिक्षार्थ आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना में दिल खोलकर विसर्जन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गुरुदेव के समक्ष संगठित रूप में पहुंचकर हरियाणा चातुर्मास की माँग रखने के लिए प्रेरित किया और गुरुदेव के हरियाणा चातुर्मास को सच में बदलने की आशा व्यक्त की। राजेश जी ने हिसार शाखा के विस्तार और मेंबर्स के जुड़ाव पर बल दिया और जोन की तरफ से संपूर्ण सहयोग का भी आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती प्रीति जैन ने किया। उन्होंने टीपीएफ हिसार के अध्यक्ष श्री हितेश जैन की अनुपस्थिति में उनके व्यक्तव्य का वाचन भी किया।
हिसार तेरापंथी सभा, अणुव्रत समिति, महिला मंडल, युवक परिषद और अन्य सभा संस्थाओं से लगभग 50 गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही जिनमें वक्ताओं के अलावा मुख्य नाम श्री नंद कुमार जैन, श्री लीलू राम जैन, श्री वी के सिंगला, श्री राजकुमार जैन, श्री कमल जैन, टीपीएफ हिसार के कोषाध्यक्ष सीए सौरभ जैन, श्री विनय जैन, श्री आशीष जैन, श्रीमती सुमन जैन, श्रीमती विजया जैन, श्रीमती जयश्री जैन, श्रीमती दीपा जैन है। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
कार्यक्रम में पधारे आगंतुक अतिथियों के साथ सभी ने अपने संस्मरणों का आदान-प्रदान किया तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। धन्यवाद ज्ञापन और मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।