Jain Terapanth News Official Website

सॉफ्ट स्किल्स व्यक्त्तिव विकास कार्यशाला का आयोजन : विजयनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 7 नवंबर गुरुवार को साध्वी श्री सिद्धप्रभा जी ठाणा-4 के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद, विजयनगर, तेरापंथ किशोर मंडल एपिसोड विजयनगर द्वारा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ‘सॉफ्ट स्किल्स’ का आयोजन किया गया।
साध्वी श्री सिद्धप्रभा जी ने समय नियोजन एवं ब्रह्म मुहूर्त में स्वाध्याय तथा पढ़ाई का महत्व बताया। साध्वी श्री दीक्षाप्रभा जी ने कहा कि हमारे प्रोडक्टिविटी के प्रेरणा श्रोत हमारे गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी से एफिशिएंसी की प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम की शुरुवात साध्वी श्री आस्थाप्रभा जी द्वारा मंगल मंत्रोच्चार से हुई। स्वागत वक्तव्य तेयुप अध्यक्ष कमलेश जी चोपड़ा ने दिया।
किशोर मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और मोटिवेशनल ट्रेनर श्री मुकेश जी भंडारी ने रचनात्मक एवं संवाद परक रूप से कार्यशाला को प्रतिभागियों के लिए सहज बनाया। इस कार्यशाला में अभातेयुप के सीपीएस के राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक अरविंद जी मांडोत, ज्ञानशाला संयोजिका ममता जी मांडोत, तेयुप उपाध्यक्ष विकास जी बांठिया, सहमंत्री पवन जी बैद, कोषाध्यक्ष अमित जी नाहटा, महिला मंडल मंत्री दीपिका जी गोखरू, कार्यकारिणी सदस्य, श्रावक-श्राविका समाज की उपस्थिति रही। कन्या मंडल, किशोर मंडल सदस्यों ने इस कार्यक्रम को खूब सराहा। आभार व्यक्त किशोर मंडल संयोजक हर्ष मांडोत ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स