Jain Terapanth News Official Website

‘ए वे टू हैप्पीनेस’ संस्कारशाला का आयोजन : टी. दासरहल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 13.11.2024, बुधवार, अभातेममं के द्वारा निर्देशित टी. दासरहल्ली तेरापंथ महिला मंडल द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के अन्तर्गत सातवां चरण ‘संस्कारशाला’ ‘ए वे टू हैप्पीनेस’ कार्यशाला कालम्मा गवर्नमेंट स्कूल में आयोजित हुई। जिसका विषय था सोशल मीडिया का सही उपयोग। मंडल की बहनों ने जय जिनेंद्र से सभी छात्रों व शिक्षकों का अभिवादन किया। अध्यक्ष नेहा जी चावत ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया एवं विषय पर समझाया कि सोशल मीडिया पर आगे बढ़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे अच्छी सलाह यह है कि वह वास्तविक और अपरिवर्तनीय बना रहे। कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ तत्पश्चात् सामूहिक महाप्राण ध्वनि का प्रयोग मंडल की बहनों द्वारा करवाया गया।
कार्यकारिणी सदस्य सुनीता जी भटेवरा एवं मंत्री नम्रता जी पितलिया ने विषय पर डिबेट व पीपीटी के द्वारा फायदा-नुक़सान बच्चों को समझाया। जैसे साइबर-धमकी, गोपनीयता और सुरक्षा, समय की बर्बादी हैं, फोन की लत, अनुचित या हानिकारक सामग्री तक पहुँच, नींद में खलल जैसे नकारात्मकता बताया तो सकारात्मकता पर जोर देते हुए दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहें, बच्चों के एक अधिक विविधतापूर्ण समूह के साथ बातचीत करना, जिसकी वे आदत नहीं रखते, किसी अभियान, गैर-लाभकारी संस्था या धर्मार्थ संस्था में स्वयंसेवक के रूप में शामिल हों। विचारों, संगीत और कला को साझा करके अपनी रचनात्मकता को बढ़ाएं, समान रुचि वाले अन्य लोगों से मिलें, शिक्षकों और साथी छात्रों के साथ संवाद करें, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करें, वर्तमान घटनाओं के बारे में जानें जब वे दुखी या चिंतित महसूस करते हैं तो उन्हें सहायता मिलती है।
बच्चो में तनाव नाशक, डिप्रेशन, एकाग्रता बढ़ाने हेतु सुरभि मुद्रा व ध्यान का प्रयोग संयोजिका किरण जी मेहर ने करवाया। संगठन मंत्री सरोज जी मारू ने कुशल संचालन एवं पॉजिटिव अफरमेशंस के साथ आभार ज्ञापन कर कार्यशाला संपन्न करवाई। शाला के प्राध्यापक हनुमंथप्पा ने मंडल की सरहाना करते हुए कहा कि यह कार्यशाला अध्यापक व विद्यार्थियों को बहुत प्रोत्साहवर्धक रही, इससे बच्चों में जागृति पैदा हुई, जिससे उनको रोज की पढ़ाई में लाभ होगा। कार्यशाला स्कूल में पाँचवी से आठवीं कक्षा के 62 विद्यार्थियों के साथ उत्साहपूर्वक सानंद संपन्न हुई।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स