Jain Terapanth News Official Website

पर्यावरण दिवस का आयोजन : हुबली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

आभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, हुबली द्वारा पर्यावरण दिवस का अयोजन दिनाक 11.11.2024 को सरकारी स्कूल आनंद नगर मे आयोजन किया गया। कार्यक्रम कि शुरुआत नमस्कार महामंत्र द्वारा की गई। स्कूल के प्रिंसिपल व विद्यार्थियों ने तेयुप सदस्यों का स्वागत किया। तेयुप अध्यक्ष विशाल बोहरा ने पर्यावरण के बारे मे अपने विचार व्यक्त किए और सभी सहयोग करताओं का आभार व्यक्त किया ओर स्वागत किया। यूकेटीएएस महामंत्री रमेश जी चोपड़ा ने बच्चों को प्रोत्साहन दिया ओर अपने विचार व्यक्त किये। स्कूल के शिक्षक बच्चों वह तेयुप के सदस्यों ने मिलकर पौधारोपण किया। साथ में पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी प्रदान किये गये कुल 30 पेड़ विद्यालय के पारंगण में ट्री गार्ड के साथ लगाये गए।
कार्यक्रम में सहयोग कर्ता ओमप्रकाशजी कटारिया, इन्दरजी संकलेचा, पुनित जीरावला, उत्तम जीरावला, आनंद वडे़रा, संकेत वडे़रा, नवीन श्रीश्रीमाल, प्रकाश पारख, संतोष कोठारी, विनोद वेदमुथा, विकास वेदमुथा, संतोष बोहरा, उमेश श्रीश्रीमाल, महेन्द्र लूनिया, अनिल संकलेचा, धर्मेन्द्र वडे़रा, विशाल बोहरा, विनोद भंसाली, रमेश जी चोपड़ा इस कार्यक्रम के संयोजक धर्मेन्द्र वडे़रा एवं उमेश श्रीश्रीमाल संतोष कोठारी थे। तेयुप संगठन मंत्री हेमल चोपड़ा ने भी अच्छा योगदान दिया। टीटीएफ (एनएसी) सदस्य विनोद वेदमुथा, परामर्शक विकास वेदमुथा, सभा कोषाध्यक्ष ओमजी कटारिया, पूर्व अध्यक्ष अरविंद कवाड़, सहमंत्री खुशल वडेरा, कोषाध्यक्ष उत्तम जीरावला, किशोर मंडल संयोजक संकेत वडे़रा एवं युवक परिषद की कार्यकारिणी सदस्यगण तथा सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल, स्टाफ, और बच्चों की अच्छी उपस्थिति रही। सभी पेड़ों का धयान रखने की ज़िम्मेदारी स्कूल के विद्यार्थीयों को अपनी अपनी कक्षा के हिसाब से दी गई है। 6 महीनों के बाद जिस कक्षा ने अच्छा ध्यान रखा, उसको तेयुप दवारा पुरस्कृत किया जाएगा। हर साल तेरापंथ युवक परिषद, हुब्बली प्रकृति संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाती है और सभी से अपील की है कि वे भी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। इसके बाद तेयुप मंत्री विनोद भंसाली ने सबका आभार व्यक्त किया।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स