अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद, बाड़मेर द्वारा साध्वी डॉ. संपूर्णयशाजी आदि ठाणा-5 के सान्निध्य में सामूहिक एकासन का आयोजन किया गया।
साध्वी डॉ. संपूर्णयशाजी ने मंगल उद्बोधन देते हुए कहा कि जीवन में खाने का व छोड़ने का दोनों का महत्व है। हर व्यक्ति अपनी साधना अनेक प्रकार से कर सकता है उनमें से एक तपस्या भी है आज सामूहिक एकासन का आयोजन किया जा रहा है आप सभी लोग अधिक से अधिक भाई-बहन एकासान जरूर करें।
सामूहिक एकासन में तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला के छोटे-छोटे बच्चों ने एकासन किया। सामूहिक एकासन में लगभग 65 से अधिक भाई-बहनों ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट न्यूज़
भिक्षु दर्शन कार्यशाला का आयोजन : बीरगंज-नेपाल
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : खारूपेटिया
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : हनुमंतनगर, बैंगलोर
|
प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन : फरीदाबाद
|
कैंसर जागरूकता अभियान : टिटिलागढ़
|