Jain Terapanth News Official Website

सम्यकत्व दीक्षा (गुरु धारणा) कार्यक्रम का आयोजन : अररिया कोर्ट

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अररिया कोर्ट स्थित तेरापंथ सभा भवन में मुनि श्री आनंदकुमार जी ‘कालू’ ठाणा-2 के पावन सान्निध्य में गिधवास से समागत योगेंद्र दास जी के पुत्र ज्ञान सागर व पूरे परिवार के साथ नव वधु निशू कुमारी को सम्यकत्व दीक्षा स्वीकार करवाई। मुनी श्री आनंदकुमार ‘कालू’ ने नववधु को सम्यकत्व दीक्षा प्रदान कराते हुए कहा कि मैं भगवान महावीर को अपने आराध्य देव के रूप में स्वीकार करता/करती हूं। मैं परमपूज्य श्री महाश्रमण जी को अपना गुरु स्वीकार करता/करती हूं। मैं जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ को अपना एक मात्र धर्म स्वीकार करता/करती हूं। मुनिश्री ने नववधू (निशू कुमारी) को संकल्प दोहराते हुए कहा कि मैं भव्य जीवन के लिए देव, गुरु और धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित करता/करती हूं। मै अंडा, मांस, मछली व शराब का सेवन नहीं करूंगी। मैं आवेशवस आत्महत्या और अन्य किसी प्राणी की हत्या नहीं करूंगा/करूंगी। मैं नमस्कार महामंत्र का विशेष परिस्थिति के सिवाय प्रतिदिन कम से कम 21 बार पाठ करूंगी।
इन चारों संकल्पों के अतिक्रमण का मैं भवजीवन के लिए त्याग करती हूं। इस अवसर पर संपूर्ण तेरापंथ समाज, किशनगंज, गीदवास, रानीपतरा, गढ़बैनली, योगेंद्र दास गिधवास के पूरे परिवार के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स