Jain Terapanth News Official Website

युवा कार्यशाला का आयोजन : नागपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

मुनि श्री अर्हतकुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में युवा कार्यशाला ’शंखनाद’ का भव्य आयोजन दिनांक 10 नवम्बर, 2024 को अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश जी डागा की अध्यक्षता में अणुव्रत भवन में हुआ। मुनि श्री अर्हतकुमार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवक वह होता है जिसका सकारात्मक दृष्टिकोण हो, जिसमें संयम और विवेक हो, जो शक्ति का ऊर्ध्वारोहण करना जानता हो, जिसमें आत्मविश्वास सहिष्णुता हो, जिसमें कुछ नया करने की उमंग हो, जो श्रद्धाशील एवं क्रियाशील हो। युवक स्वर्णिम प्रभात में उगता सूर्य है जो इस जगत की सुप्त चेतन को जागृत कर सकता है। हमें अपना व्यक्तित्व श्रेष्ठ बनने के लिए अपना स्वभाव सहज एवं सरल बनाना चाहिए। युवक युग की वह महाशक्ति है जो अपने दृढ़ मनोबल से हर इरादे को अंजाम दे सकती है। युवक वह है जिसके पाँव क्षितिज को छुए बिना थमते नहीं और हाथ काम को अंजाम दिए बिना रुकते नहीं। जो जीवन में नई लकीरें खींचने की क्षमता रखता हो वह युवक है।
मुनिश्री भरत कुमार जी ने युवा शक्ति में अनूठा जोश भरते हुए कहा-ओ धर्मसंघ के युवा मत खेलना कभी जुआ, धन माल की निकल जाएगी हवा, ले लो धर्म गुरु की दवा, ओ मेरे धर्मसंघ के युवा। बाल संत जयदीप कुमार जी ने कहा-युवा वह महाशक्ति है जिसके हाथ में विनाश भी है और विकास भी है। युवाओं में जोश खूब होता है। एक बार लहर चल पड़े तो वे उस दिशा में बड़ी संख्या में साथ चल पड़ते हैं अतः प्रत्यक्ष कार्यक्रमों में उन्हें लगाना आसान होता है इसके साथ सावधानी बरतना भी जरूरी हो जाता है।
प्रथम सत्र की शुरुआत शंखनाद युवा कार्यशाला का भव्य शुभारंभ नमस्कार महामंत्र द्वारा हुआ। मंगलाचरण तेरापंथ महिला मंडल की बहनों द्वारा किया गया। अभातेयुप राष्ट्रीय अतिथियों का ’कन्या मंडल’ ने संस्कृति पूर्ण स्वागत किया। विजय गीत का संगान तेयुप साथियों द्वारा किया गया। नागपुर तेयुप अध्यक्ष श्री नितेश जी छाजेड़ ने समागत अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि युवा वह चेतना है जिसकी जागृति प्रगति के नए द्वार खोलती है। तेयुप साथियों ने शंखनाद गीत का जोशपूर्ण संगान कर सभा में नई उमंग का संचार कर दिया।
अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश जी डागा ने शंखनाद भव्य युवा कार्यशाला का आगाज किया एवं श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश जी डागा ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि युवा का एक शब्द बनता है वायु। इसका अर्थ है युवा और वायु गतिमान है तो उसका एक ही भविष्य है विकास-विकास-विकास।
महामंत्री श्री अमित जी नाहटा ने कहा कि सेवा-संस्कार-संगठन यह त्रिवेणी शक्ति हर असंभव कार्य को संभव बना देती है। युवा इस बात को अपने जीवन का एक हिस्सा बना ले कि एक है तो सेफ है। शाखा प्रभारी श्री अभिषेक जी जैन ने कहा कि मुनिश्री अर्हतकुमार जी जहां भी पधारते हैं वहां युवा शक्ति स्वयं ही एक्टिवेट हो जाती है। नागपुर इसका साक्षात्कार उदाहरण है। सहयोगी साथी श्री मनोज जी संकलेचा ने एमबीडीडी के लिए युवा शक्ति को प्रेरित किया एंव नागपुर में एमबीडीडी के कार्यक्रम की सराहना भी की। और आने वाले दिसंबर माह में होने वाले एमबीडीडी के कार्यक्रम की जानकारी से सभा को अवगत भी करवाया।
नागपुर में प्रथम बार अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की इस भव्य कार्यशाला शंखनाद के मंगल अवसर पर (शंखनाद) गीतों की पुस्तिका की घोषणा की गई। भजन मंडली प्रभारी जितेंद्र नवलखा एवं सहयोगी साथी अजीत नाहटा, सौरभ मालू, अरिहंत पटावरी एवं चिराग बेताला का अहम योगदान रहा। शंखनाद पुस्तिका के परामर्शक में श्री शांतिलाल जी पारख, श्री विकास जी बुच्चा, श्री महेंद्र जी दुग्गड़ का मार्गदर्शन रहा। शेष महाराष्ट्र परिषद से औरंगाबाद, वणी से पधारे हुए युवकों ने कार्यशाला की शोभा बढ़ाई एंव जागरूकता का परिचय दिया। तेयुप, नागपुर द्वारा मंथन: कल-आज और कल कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश जी डागा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष/मंत्री का वर्तमान अध्यक्ष/मंत्री द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया।
द्वितीय सत्र में मोटिवेशनल स्पीकर श्री पंकज जी जैसवाल ने बताया की ‘Delegation’ एक महत्वपूर्ण प्रबंधन कौशल है। जो जिम्मेदारियों का सही तरीके से वितरण करता है और टीम की क्षमता को बढ़ाता है। मोटिवेशनल स्पीकर श्री मुकेश जी अशर ने बताया के कैसे व्यवसाय का मालिक खुद ही अपने व्यवसाय को नष्ट करने वाले कार्य कर रहा होता है। कई बार अनजाने में किए गए फैसले या व्यवहार ऐसे होते हैं जो लंबे समय में व्यवसाय को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने उपाय भी बताये जिनसे व्यापारी अपने व्यसाय को मजबूती दे सकता है। सभी ने इस कार्यशाला की सरहाना की। कार्यक्रम मे तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री विजय जी रांका तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सरिता आर डागा तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष श्री राहुल जी कोठारी तेरापंथ युवक परिषद् के सदस्य एंव कार्यकारणी टीम एवं श्रावक समाज की गरिमामय उपस्थिति रही। सभी संस्थाओ का कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण रूप से योगदान रहा। इस कार्यक्रम के प्रायोजक श्री हेमन्त जी सौरभ जी बोथरा ने कहा कि इसी प्रकार समय समय पर युवाओं को संगठित होकर नये समाज के निर्माण कि और ध्यान देना चाहिए। समाज को आगे इस तरह के कार्यक्रम में आपका सहयोग मिलता रहे। राष्ट्रीय महामंत्री श्री अमित जी नाहटा ने युवाओं की विभिन्न जिज्ञासाओं को बहुत ही सुंदर तरीके से समाधान किया। कार्यक्रम के संयोजक श्री विनय जी आंचलिया, श्री तरुण जी सेठिया के अथक परिश्रम से कार्यशाला सफल हुई। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री अंकुर जी बोरड़ एवं टिपीफ मंत्री श्री विवेक जी पारख ने किया। तेयुप मंत्री श्री अंकुर जी बोरड़ ने संपूर्ण युवा शक्ति के प्रति आभार ज्ञापित किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स