श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, काठमाण्डौ के तत्वावधान में नेपाल स्तरीय ‘श्रमण महावीर जीवन दर्शन’ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुनि श्री रमेशकुमार जी, सहवर्ती मुनि रत्नकुमार जी के सान्निध्य में भगवान महावीर जीवन दर्शन प्रतियोगिता का परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन तेरापंथ भवन स्थित महाश्रमण सभागार में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में बागमती प्रदेश की सामाजिक विकास मंत्री हरिप्रभा जी खड़गी मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुई। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री सुभाग जी जम्मड़ ने अतिथियों और सहभागी प्रतियोगिओं का तेरापंथ सभा की ओर से स्वागत किया।
प्रतियोगिता की प्रमुख संयोजिका श्रीमती समता भूतोडिया और श्रीमती आरती धाड़ेवाल ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मुनिश्री रमेश कुमार जी के चातुर्मास के दौरान उनके सान्निध्य में अनेक अकल्पनीय एवं अभूतपूर्व कार्य काठमांडौ में आयोजित हुए। उन अभूतपूर्व कार्यों की शृंखला में नेपाल स्तरीय यह प्रतियोगिता भी एक थी। इस प्रतियोगिता में नेपाल के विभिन्न क्षेत्र जैसे – बीरगंज, विराटनगर, नेपालगंज, धरान, धोलावाड़ी, राजविराज इनरवा, जनकपुर, हरीनगरा और काठमाण्डौ सहित 117 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
स्लाइड शो द्वारा परीक्षार्थियों के अनुभव सुनाए गए साथ ही टॉप 21 के नाम की घोषणा की। नेपाल स्तर पर प्रथम स्थान पर श्रीमती एकता संचेती काठमांडौ से रही। जिन्हें प्रमाण पत्र के साथ स्थानीय सभा द्वारा 50 ग्राम का चांदी का सिक्का दिया गया। द्वितीय स्थान पर ममता सिंघी विराटनगर, श्रीमती बबीता खटेड बीरगंज, को 30 ग्राम चांदी का सिक्का, तृतीय स्थान पर श्रीमती उपासना भंसाली काठमांडौ, श्रीमती प्रीति डागा विराटनगर, श्रीमती श्वेता बैगानी बीरगंज को 20 ग्राम चांदी का सिक्का तथा टॉप 21 में रहे बाकी सभी प्रतियोगियों को स्थानीय सभा द्वारा 10 ग्राम चांदी का सिक्का प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता की प्रमुख संयोजिका का भी तेरापंथ सभा की ओर से आचार्यश्री महाश्रमण जी का बृहद् आकर्षक फोटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में नेपाल स्तरीय तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्रीमान दिनेश जी नौलखा, तेरापंथ सभा, गुलबबाग के उपाध्यक्ष मनोज जी पुगलिया, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की सदस्या तथा उपासिका श्रीमती सीमा जी बैद (गुलाबबाग), बीरगंज अध्यक्षा श्रीमती बबीता जी खटेड़, क्षेत्रीय संयोजिका सुमन जी बैद की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पधारे हुए मंत्रीजी सहित सभी महानुभावों का सम्मान स्थानीय सभा द्वारा किया गया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री सुभाग जी जम्मड़, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती निशा जैन, युवक परिषद अध्यक्ष श्री संदीप जी भटेरा 170 जनों की इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सभा उपाध्यक्ष श्री पवन जी सेठिया ने किया।