तेरापंथ युवक परिषद, हुबली द्वारा पर्यावरण दिवस पर विशेष पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वृक्ष संरक्षण हेतु योगदान संकलन का आयोजन किया गया। प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया। युवक परिषद के सदस्यों ने पेड़ों के देखभाल हेतु धनराशि एकत्रित करके पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया और सभी युवा साथियों ने मिलकर 22 पौधों का रूपोरहण किया। प्रकृति हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। वृक्ष हमें स्वच्छ वायु, छाँव और जीवन के लिए आवश्यक संसाधन प्रधान करते हैं। इस पहल का उद्देश्य न केवल वृक्षों की देखभाल करना है, बल्कि समाज में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता, जागरूकता और जिम्मेदारी का संदेश देना भी है।
इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक धर्मेंद्र वडेरा एवं सहसंयोजक उमेश श्री श्रीमाल रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासभा कार्य समिति सदस्य एवं उत्तर कर्नाटक आंचलिक सभा के महा मंत्री रमेश जी चोपड़ा एवं सभा कोषाध्यक्ष ओम प्रकाशजी कटारिया रहे। युवक परिषद अध्यक्ष विशाल बोहरा, मंत्री विनोद भंसाली, टीटीएफ (एनएसी) सदस्य विनोद वेदमूथा, युवक परिषद के परामर्शक विकास वेदमूथा, तेयूप के पूर्व अध्यक्ष अरविंद कवाड, संगठन मंत्री हेमंल चोपड़ा, सहमंत्री कुशाल वडेरा, किशोर मंडल के संयोजक संकेत वडेरा एवं युवक परिषद के कार्यकारणी सदस्यगण तथा हुबली स्कूल के प्रिंसिपल जी बी होसमनी, पी टीचर प्रकाश शिरोल, एसबी शिवशिंपी, एसआर तहसीलदार, अल डी बड्डी, पीएस हग्गी, जांयसी परेरा, पुष्पा चाटनी एवं एमएस होस्मनी आदि सभी ने इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पहल के माध्यम से तेरापंथ युवक परिषद ने प्रकृति संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। और सभी से अपील की है की वह भी प्रर्यावरण संरक्षण में अपना पूरा-पूरा योगदान दे।
लेटेस्ट न्यूज़
केसरीचंद बालचंद भटेरा रोलिंग शील्ड संगीत प्रतियोगिता का आयोजन : चेन्नई
|
प्रतिक्रिया विरति प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : सूरत
|
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : हिदंमोटर
|
श्रमण महावीर जीवन दर्शन प्रतियोगिता का परिणाम एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन : काठमांडौ-नेपाल
|
वृक्ष संरक्षण हेतु योगदान संकलन का आयोजन : हुबली
|
चित्त समाधि कार्यशाला का आयोजन : भिवानी
|