Jain Terapanth News Official Website

डोनेशन ड्राइव एवं संगोष्ठी का आयोजन : विजयनगर-बैंगलुरु

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वी श्री सिद्धप्रभा जी ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल, विजयनगर द्वारा दिनांक 11 नवंबर को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें साध्वीश्रीजी ने बहनों को गोचरी के नियमों की जानकारी, हमें साधु-साध्वी के साथ किस प्रकार के भाषा एवं शब्दों का प्रयोग करना चाहिए, साधु-साध्वी यदि आपके क्षेत्र में विराज रहे हो तो दिन में कम-से-कम एक बार दर्शन करने का लक्ष्य रखें तथा रात्रि भोजन के त्याग का भी प्रयास करना चाहिए। भवन में साधु-साध्वी के उपयोग में आने वाली वस्तुएं पुस्तक आदि के रखरखाव के प्रति जागरूक रहना चाहिए आदि कई व्यवहारिक जानकारियां साध्वीश्री जी ने बहनों को दी। इसके साथ ही साध्वीश्री जी ने कहा कि हमारे संघ के नियमों की भी हमें जानकारी होनी चाहिए। बहनों ने भी अपनी जिज्ञासा साध्वीश्री जी के सामने प्रस्तुत की, जिनका समाधान साध्वीश्री जी ने दिया।
अध्यक्ष मंजू गादिया ने साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की संगोष्ठी में मंडल के सभी पदाधिकारी एवं लगभग 40 बहनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के पश्चात ’अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल’ द्वारा निर्देशित ’Declutter and Donation Drive’ (अनासक्त भावना का विकास) के अंतर्गत बहनें Donation के लिए महालक्ष्मी आश्रम, गीता आश्रम तथा मातृश्री आश्रम में पहुंची। यहां बहनों ने बच्चों-बड़ों सभी के लिए वस्त्र, खिलौने तथा दैनिक आवश्यकता के सामान वितरित किए। सभी आश्रमों के संचालकों ने मंडल के कार्य की सराहना करते हुए मंडल के प्रति आभार ज्ञापित किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स