समण संस्कृति संकाय द्वारा जैन विद्या परीक्षा का आयोजन साध्वी श्री डॉ. पीयूषप्रभा जी ठाणा-4 के सान्निध्य में केंद्र व्यवस्थापक सुखलाल तलेसरा सह-केंद्र व्यवस्थापक दिनेश राठौड़ के निर्देशन में भाग 1 से 4 व संयुक्त भाग की शनिवार 9 नवम्बर, 24 ऑनलाइन के माध्यम से और भाग 5 से 9 की परीक्षा का आयोजन रविवार 10 नवम्बर, 24 को दोपहर 2 से 4.15 बजे तक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से तेरापंथ भवन में आयोजित की गई। साध्वी श्री डॉ. पीयूषप्रभा जी के मंगलपाठ से परीक्षा प्रारम्भ हुई।
सभा अध्यक्ष चतुर जी तलेसरा, केंद्र व्यवस्थापक सुखलाल जी तलेसरा, सह-केंद्र व्यवस्थापक दिनेश राठोड़, निरीक्षक संगीता जी चपलोत, तेयुप अध्यक्ष भावेश सिसोदिया, भगवानलाल जी सिंघवी द्वारा केंद्र के निर्देशानुसार प्रश्न पत्र खोले गए। जैन विद्या परीक्षा पालघर केंद्र में भाग 1 से 4 और संयुक्त भाग की परीक्षा 48 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन द्वारा और भाग 5 से 9 में 33 परीक्षार्थियों ने तेरापंथ भवन में परीक्षा दी। पालघर में कुल 81 परीक्षार्थियों ने विविध भाग की परीक्षा दी।
संभागी परीक्षार्थियों की समस्या, शंका निवारण हेतु केंद्र व्यवस्थापक और सह-केंद्र व्यवस्थापक ने दायित्व का जागरूकता पूर्वक निर्वहन किया। इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनाने में सभा, महिला मंडल, तेयुप का अतुल्य सहयोग रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : गांधीनगर-बेंगलुरु
|
प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन : पुणे
|
डोनेशन ड्राइव एवं संगोष्ठी का आयोजन : विजयनगर-बैंगलुरु
|
‘मुणीन्द्र मोरा ढाल’ अनुष्ठान का आयोजन : उदयपुर
|
जैन विद्या परीक्षा का आयोजन : भायंदर-मुंबई
|
जैन विद्या परीक्षा का आयोजन : पालघर
|