Jain Terapanth News Official Website

काव्य संध्या का आयोजन : आमेट

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ भवन में विराजित साध्वी श्री विशदप्रज्ञा जी ठाणा-4 के सान्निध्य में काव्य संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें अक्षी जी डूंगरवाल ने वृद्धाश्रम पर, दिव्या जी श्रीश्रीमाल ने चतुर चित्रकार पर चंद्रप्रकाश जी मेहता ने जादूगर कविता से अपनी बहुत अच्छी प्रस्तुति दी। महेंद्र जी बोहरा एवं प्रवीण जी ओस्तवाल ने देशभक्ति पर कविता पाठ किया। कौशल जी मेहता ने भाई मारा रंग स्यूं तो रंग मिल जाए तो मनीषा जी छाजेड़ ने दिल का दरिया सुख जाए कविता प्रस्तुत की। कोमल जी भंडारी ने लड़कियों की जिंदगी आसान नहीं, छोटी बिटिया दीया जी भंडारी ने तू अपने खूबिया ढूंढ़ एवं हेमा जी भंडारी ने हास्य रचना प्रस्तुत की। ललित जी छाजेड, मूलचंद जी बोलिया, सेजल जी खटोड, नन्ही गुडिया दिया जी ढीलिवाल, प्रांजल जी बोहरा, चतरलाल जी डांगी ने सुंदर काव्य पाठ से अपनी अच्छी प्रस्तुति दी एवं तेरापंथ सभा अध्यक्ष यशवंत जी चोरडिया ने भी दो लाइन सुनाई।
कार्यक्रम का संयोजन सभा मंत्री मनोहर लाल जी पीतलिया ने किया और कार्यक्रम के बीच-बीच में मुक्तक, दोहा, छंद के द्वारा और अपनी कविता से आज की दुनिया में रुपये-पैसे की अहमियत एवं घड़ी और पत्नी का गहरा संबंध हास्य-व्यंग सुनाया। अंत में साध्वीश्री जी के मंगल पाथेय एवं मंगल पाठ से कार्यक्रम का समापन किया गया। काव्य संध्या में श्रोताओं की काफी अच्छी संख्या रही। कार्यक्रम की जानकारी रजद प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स