श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, हुबली अध्यक्ष पारसमल जी भंसाली के नेतृत्व में 17वाँ स्नेह मिलन एवं ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव तेरापंथ समाज की तरफ से एस.एस.के. कल्याण मंडप, ग्रांड लॉन के सामने नवीन पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ज्ञानार्थी बच्चों द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में समाज के 70 वर्ष के ऊपर बुजुर्गों का तिलक लगाकर, साफा एवं पचरंगी से सम्मान किया गया। एवं 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले क्षात्र-क्षात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर समाज के वरिष्ठ श्रावकों द्वारा सम्मानित किया गया। जो इस वर्ष तेरापंथ समाज में नई बहुएं आई हैं, उनका भी सामान किया गया, बच्चों के लिए हावजी जैसे अन्य गेम भी रखे गए। बागचर लाभार्थी परिवार का सम्मान समाज के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संतोष वेदमूथा एवं विकास वेदमूथा द्वारा किया गया। तेरापंथ समाज की तरफ से इस सम्मेलन के लाभार्थी बायतु निवासी, हुब्बली प्रवासी राकेश कुमार, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार बागचार रहे। विशेष अतिथि के रूप में सौदती से श्रद्धानिष्ठ श्रावक बाबूलालजी जीरावला, सौदती सभाध्यक्ष जगदीश जी कोठारी, मरुधर संघ के सम्मानित ट्रस्टीगण, स्थानकवासी समाज के गणमान्य व्यक्ति जैन दिगंबर समाज के ट्रस्टीगण, सिवांची समाज के ट्रस्टीगण, भंवरलाल जैन, महेंद्र सिंघीजी, सतीश मेहरवाड़े, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विशाल बोहरा, महेंद्र पालगोता, रमेश चोपड़ा, विनोद वेदमूथा एवं जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में प्रभारी इंद्रचंद सकलेचा, दलीचंद कोठारी, युवा साथी संकेत वडेरा एवं पुनीत जीरावला का विशेष सहयोग रहा। समाचार प्रसारक सभा के प्रचार-प्रसार प्रभारी एवं हुबली जेटीन प्रभारी मुनिलाल पारख ने दी।
लेटेस्ट न्यूज़
भिक्षु दर्शन कार्यशाला का आयोजन : बीरगंज-नेपाल
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : खारूपेटिया
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : हनुमंतनगर, बैंगलोर
|
प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन : फरीदाबाद
|
कैंसर जागरूकता अभियान : टिटिलागढ़
|