अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, अहमदाबाद द्वारा सम्मान व्रत चेतना जिसमें बारहव्रती श्रावक-श्राविकाओं का अभिनंदन समारोह साध्वी श्री मधुस्मिता जी के सान्निध्य में दिनांक 10 नवम्बर को तेरापंथ भवन पश्चिम, नवरंगपुरा में आयोजित हुआ। जिसमें सभी बारहव्रती श्रावक-श्राविकाओं का सम्मान किया गया। साध्वी श्री मधुस्मिता जी ने विशेष बारहव्रत के ऊपर अपना प्रवचन भी दिया और गुरुदेव के अहमदाबाद पदार्पण से पहले और भी श्रावक समाज को बारहव्रती बनने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री पंकज जी घीया, सहमंत्री नैतिक जी पारिख, तेरापंथ सभा पश्चिम के मंत्री श्री संजय जी पारख, सभा के पदाधिकारी गण तेयुप कार्यकर्ता गौतम जी बरडिया, मोनिल शाह, दीप दोषी एवं समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री श्री जय छाजेड़ ने किया।
