शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभा जी के सान्निध्य मे असाडा तेरापंथ भवन में भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ साध्वीश्री जी ने नमस्कार महामंत्र के साथ किया। साध्वी श्री यशस्वीप्रभा जी ने आचार्य भिक्षु के बारे में बताया। साध्वी श्री ध्यानप्रभा जी ने आचार्य भिक्षु के प्रति मंगल गीत का उच्चारण किया। साध्वी श्री श्रुतप्रभा जी ने आचार्य भिक्षु के सिद्धांतों के बारे में सबको समझाया। विजय गीत का संगान पियूष बालड़ ने किया।
कार्यक्रम में मदनलाल भंसाली ने अपने विचार व्यक्त किए। साध्वी श्री सत्यप्रभा जी ने बताया आचार्य भिक्षु हमारे एक ऐसे गुरु हैं जिनका गुणगान जितना करें उतना कम है। वो तेरापंथ धर्मसंघ के प्रथम आचार्य रहे हैं। तेरापंथ का प्रारंभ आचार्य भिक्षु ने किया है। आचार्य भिक्षु के सिद्धांत और तेरापंथ की मर्यादा के बारे में सबको समझाया। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल की अच्छी उपस्थिति रही। मंच संचालन तेयुप अध्यक्ष पियूष बालड़ ने किया।
