अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की निर्देशानुसार समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत आठवें संस्कार कार्यशाला के लिए महिला मंडल मुनापाली स्थानीय आश्रम/विद्यालय पहुंची। मंजू बहन ने पाँच बार नमस्कार महामंत्र ध्वनि के प्रयोग के साथ कार्यशाला का प्रारंभ किए। अध्यक्ष श्रीमती आशा बहन ने जंक फ़ूड से कैसे बचें पर कहा कि जंक फूड जैसे नूडल्स, चिप्स, आयात चॉकलेट जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इन खाद्य पदार्थों को हमें खाने से बचना चाहिए ताकि हम अनेक बीमारी और रोग से अपना बचाव कर सकें तथा स्वास्थ्यवर्धक पदार्थ जैसे-फल, सलाद, सब्जी, अनाज का प्रयोग करें, जिससे हमारे शरीर को ऊर्जा मिले और हम बीमारियों से बचे रहे, अच्छे-अच्छे टिप्स दिए। मीना बहन ने प्रेरणा देने वाली बहुत-सी कहानियाँ कही और संजू बहन ने माता-पिता का आदर करने की बात कही। आगे बाल दिवस आ रहा है इसीलिए हमने मेहंदी उपहार में दी और यह देखने के लिए कि किसकी मेहंदी सबसे अच्छी होगी, हम उपहारों की प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान की उपहार देंगे। प्रधान शिक्षक महोदय जी ने महिला मंडल के कार्यक्रम को खूब सराहा। 145 छात्रों ने बहुत सी बातें सीखीं। अंत में पॉजिटिव इनफॉरमेशन के बाद राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ तथा बच्चों के बीच में उपहार का वितरण किया गया।