जैन विद्या परीक्षा के दो दिवसीय कार्यक्रम में रविवार दोपहर 2 बजे परीक्षार्थियों ने साध्वीश्री जी के सान्निध्य में पीलीबंगा जैन भवन में परीक्षा दी। जैन विद्या परीक्षा के प्रभारी रूपेश सुराणा ने बताया कि पीलीबंगा में साध्वीश्री जी प्रेरणा से 45 परीक्षार्थियों के फार्म भरे गए थे, जिसमें से दोनों दिनों को मिलाकर 43 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है।
इससे पूर्व सभा अध्यक्ष मालचंद जी पुगलिया, महिला मंडल की अध्यक्षा संतोष नौलखा और केंद्र व्यवस्थापक राजकुमार जी छाजेड़ तथा परीक्षार्थियों की उपस्थिति में केंद्र से प्राप्त पेपर को खोला गया और ऑनलाइन परीक्षा वाले परीक्षार्थियों को मोबाइल एप्प से शुरू करवाया।
लेटेस्ट न्यूज़
भिक्षु दर्शन कार्यशाला का आयोजन : बीरगंज-नेपाल
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : खारूपेटिया
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : हनुमंतनगर, बैंगलोर
|
प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन : फरीदाबाद
|
कैंसर जागरूकता अभियान : टिटिलागढ़
|