Jain Terapanth News Official Website

जैन विद्या परीक्षा का दो दिवसीय आयोजन : पीलीबंगा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

जैन विद्या परीक्षा के दो दिवसीय कार्यक्रम में रविवार दोपहर 2 बजे परीक्षार्थियों ने साध्वीश्री जी के सान्निध्य में पीलीबंगा जैन भवन में परीक्षा दी। जैन विद्या परीक्षा के प्रभारी रूपेश सुराणा ने बताया कि पीलीबंगा में साध्वीश्री जी प्रेरणा से 45 परीक्षार्थियों के फार्म भरे गए थे, जिसमें से दोनों दिनों को मिलाकर 43 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है।
इससे पूर्व सभा अध्यक्ष मालचंद जी पुगलिया, महिला मंडल की अध्यक्षा संतोष नौलखा और केंद्र व्यवस्थापक राजकुमार जी छाजेड़ तथा परीक्षार्थियों की उपस्थिति में केंद्र से प्राप्त पेपर को खोला गया और ऑनलाइन परीक्षा वाले परीक्षार्थियों को मोबाइल एप्प से शुरू करवाया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स