Jain Terapanth News Official Website

एटीडीसी एवं डेंटल केयर का उद्घाटन समारोह : राजराजेश्वरीनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, राजराजेश्वरीनगर द्वारा केंगेरी में नए आचार्य श्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं डेंटल केयर का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से किया गया। उद्घाटनकर्ता श्रीमती सायर हीरालाल मालू परिवार द्वारा डेंटल चेयर प्रायोजक श्री कमलेश, भरत डूंगरवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा एवं उनकी पूरी टीम की उपस्तिथि में सामूहिक नवकार मंत्र का स्मरण कर एटीडीसी का उद्घाटन हुआ। संस्कारक श्री दिनेश मरोठी एवं श्री विकाश बांठिया द्वारा विधि विधान से पूर्ण मंत्रोचारण कर कार्यक्रम को सम्पन करवाया गया। अध्यक्ष श्री बिकास छाजेड़ ने सभी का स्वागत करते हुए कहा मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है यह बताते हुए कि सभी के सहयोग से आज यह दूसरी एटीडीसी खोलने का सपना साकार हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने युवक परिषद को शुभकामनाएं दी और कहा कि बहुत ही सुंदर एवं व्यवस्थित रूप से इस एटीडीसी का निर्माण किया गया है और इंटीरियर भी बहुत सुंदर है अंदर आते ही एक पॉजिटिव वाइब्स आतीं है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पवन मंडोत एवं महामंत्री श्री अमित नाहटा ने भी शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि अभातेयुप अभूतपूर्वक अध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने भी अपने विचार रखे। उद्घाटनकर्ता श्रीमती सायर हीरालाल मालू एवं डेंटल चेयर प्रायोजक श्री कमलेश भरत डूंगरवाल ने भी शुभकामाएं दी और परिषद ऐसे ही निरंतर प्रगति करे, यह मंगलकामनाएं प्रेषित की। संस्थापक अध्यक्ष राजेश भंसाली ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि एटीडीसी की सफलता में स्टाफ और डॉक्टर्स का भी बहुत सहयोग रहा है। एटीडीसी प्रभारी श्री नरेश बांठिया ने कहा कि इस एटीडीसी को बनाने में सभी ने मिलकर बहुत मेहनत की। इंटीरियर डिजाइनर श्रीमती पूनम जी दुगड़ ने भी बहुत अच्छा काम किया है।
इस अवसर पर अभातेयुप साथीगण, आर.आर. नगर सभा अध्यक्ष श्री राकेश छाजेड़, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सुमन पटावरी, टीपीफ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिम्मत मंडोत, संघीय संस्थाओं के अध्यक्ष मंत्री, आर.आर. नगर पदाधिकारीगण, प्रबुद्ध विचारक, परामर्शकगण, कार्यकारिणी सदस्य, डॉक्टर्स, स्टाफ सहित सकल समाज सहित उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मंत्री श्री सुपार्श पटावरी ने किया।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स