दिनांक 09.11.24, तेरापंथ युवक परिषद, राजराजेश्वरी नगर द्वारा रिश्तों की डोर कार्यक्रम का आयोजन सेंट जोसफ यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में विक्की डी पारेख के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तेयुप अध्यक्ष विकास छाजेड़ ने पधारे हुए सभी प्रायोजक परिवार एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक श्री हनुमानमलजी संजय जी मनोज जी बैद (गुरु पुनवानी प्रॉपर्टीज) थे। फाउंडर श्री संजयजी बैद ने अपने प्रोजेक्ट की फेर प्रॉपर्टी फेयर पॉलिसी के बारे में जानकारी दी। अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवनजी माण्डोत एवं महामंत्री अमितजी नाहटा ने अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम के गोल्ड प्रायोजक श्रीमती संगीता जी अनिलकुमार, श्रीमती रीनाजी सुनीलकुमार सुराणा, श्री रोशनलालजी, दिनेशकुमारजी, राकेश कुमार, अरविंदजी पोखरणा, श्रीमती सारिकाजी सुनिलकुमार, रिद्धि, ऋतिक नाहटा थे।
सिल्वर प्रायोजक श्रीमती शायरदेवी अशोककुमार छाजेड़, श्रीमती पुष्पा देवी उम्मेदजी पटावरी, श्री अन्नराजजी, सुरेशचंदजी, धर्मीचंदजी, महावीरचंदजी भंडारी परिवार श्री विकासजी, जितेंद्रजी लोढ़ा, श्रीमती बिमलादेवी किरणचंदजी, श्रीमती कांता देवी प्रकाशजी कुंडलियाँ थे, सभी का सम्मान किया गया। विक्की डी पारेख ने अपने गानों और व्यक्तव्य से समा बांध दिया। उन्होंने माँ-बेटे, बाप-बेटे, भाई-भाई, बाप-बेटी जैसे रिश्तों पर गाकर पूरे माहौल को भावनात्मक बना दिया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक श्री विक्रम महेर ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री श्री सुपार्श पटावरी ने दिया।
