तेरापंथ सभा भवन, दौलतगढ़ में समण संस्कृति संकाय के अंतर्गत जैन विद्या की परीक्षाओं का सफल आयोजन हुआ। इस आयोजन में भाग 8-9 की ऑफलाइन परीक्षा एवं भाग 5, 6, 7 की ऑनलाइन परीक्षा का संचालन हुआ, जिसमें क्रमशः 9 और 7 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र व्यवस्थापक श्री सम्पतलाल नौलखा एवं स्थानीय सभा अध्यक्ष श्री रतन रांका द्वारा नवकार मंत्र के सुमिरन से किया गया। दोनों ने सभी परीक्षार्थियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। ऑनलाइन परीक्षा में निरीक्षक की भूमिका जेटीएन प्रतिनिधि तरुण बड़ोला ने निभाई, जबकि ऑफलाइन परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापक श्री सम्पतलाल नौलखा एवं अभातेयूप सदस्य श्री हिमांशु रांका निरीक्षक के रूप में मौजूद रहे। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में जैन संस्कृति और धर्म के प्रति गहरी समझ एवं आस्था का विकास करना हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
जब तक हो शरीर सक्षम कर लें धर्म का संचय : शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमण
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
समाज की संस्थाओं में नैतिकता रखने का प्रयास करना चाहिए : आचार्यश्री महाश्रमण
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : जोधपुर
|
आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म में समाहित है मर्यादा महोत्सव का सार : आचार्यश्री महाश्रमण
|
अभिनव सामायिक का आयोजन : मदुरै
|