श्रीमती चंदना-श्री चैनरूप पगारिया, श्रीमती अल्पा-श्री रवि पगारिया, श्रीमती प्राची-श्री ऋषभ पगारिया का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि द्वारा संस्कारक राजेंद्र बांठिया ने मंगलभावना पत्रक स्थापित करवाकर विधिपूर्वक संपन्न करवाया।
कार्यक्रम में परिषद परिवार की ओर से मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया। कार्यक्रम की कुशल संयोजना में संयोजक कुलदीप बैद का श्रम उल्लेखनीय रही।
