तेयुप, जयपुर द्वारा श्री हेमंत धारीवाल के नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि द्वारा संस्कारक श्री प्रवीण जैन ने मंगलभावना पत्रक स्थापित करवाकर विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया।
कार्यक्रम में जैन संस्कार विधि के संयोजक श्री कुलदीप बैद सहित अन्य गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति में परिषद परिवार की ओर से मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया।
