तेयुप, जयपुर द्वारा श्रीमती यशा-श्री रजत कुमार बाफना की सुपुत्री एवं श्रीमती मंजू-श्री सुरेंद्र कुमार बाफना की सुपौत्री का नामकरण संस्कार उनके आवास पर संस्कारक श्री राजेंद्र बांठिया व श्री श्रेयांस कोठारी ने मंगलमय वातावरण में मंगलभावना पत्रक स्थापित करवाकर संपूर्ण प्रक्रिया को जैन संस्कार विधि से संपन्न करवाया।
कार्यक्रम में तेयुप, जयपुर के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सेठिया व श्री राजेश छाजेड़, उपाध्यक्ष श्री श्रेयांस कोठारी, सहमंत्री सुमित बाफना, किशोर मंडल संयोजक श्री आर्यन बरड़िया सहित समाज के अन्य गणमान्यजन एवं पारिवारिकजनों की उपस्थिति में परिषद परिवार की ओर से मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया। कार्यक्रम की संयोजना में संयोजक कुलदीप बैद का श्रम उल्लेखनीय रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
भिक्षु दर्शन कार्यशाला का आयोजन : बीरगंज-नेपाल
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : खारूपेटिया
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : हनुमंतनगर, बैंगलोर
|
प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन : फरीदाबाद
|
कैंसर जागरूकता अभियान : टिटिलागढ़
|