Jain Terapanth News Official Website

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का शपथ ग्रहण समारोह : भीलवाड़ा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 10 नवंबर 2024 को तेरापंथ भवन नागौरी गार्डन में साध्वी श्री कीर्तिलता जी ठाना-4 के पावन सान्निध्य में भीलवाड़ा के नव-निर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत जी सिंघवी और उनकी नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के साथ हुई। मंगलाचरण में संघ गीत पूर्व अध्यक्ष निर्मल जी सुतरिया ने गाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नवीन जी चोरड़िया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष टीपीएफ, विशिष्ट अतिथि श्री पंकज जी ओस्तवाल निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष टीपीएफ, श्री राकेश जी सुतरिया राष्ट्रीय सहमंत्री, श्री गौतम दुगड़, श्री सिद्धार्थ जैन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अजय नौलखा सेंट्रल जोन सहमंत्री, पायल बूलिया, सपना कोठारी सेंट्रल जोन सदस्य की उपस्थिति भी गरिमामय रही।
अध्यक्ष प्रशांत जी सिंघवी ने अपनी कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष प्रमोद पीतलिया, भेरू लाल बडोला, सपना कोठारी, डॉ. कमलेश चोरड़िया, मंत्री वरुण पीतलिया, सहमंत्री शशांक चंडालिया, सुनयना रांका, अंकित जैन, रीना बापना, कोषाध्यक्ष सुष्मित दक, सहकोषाध्यक्ष सौरभ बापना, स्वीटी नैनावटी के नाम के साथ पूरी टीम की घोषणा की। भीलवाड़ा ब्रांच के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष को पिन पहनाकर पूरी टीम को शपथ तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन जी चोरडिया ने दिलाई। साध्वी श्री कीर्ति लता जी ने पूरी टीम के प्रति शुभ आशीर्वचन फरमाते हुए सभी के प्रति आध्यात्मिक मंगल कामना व्यक्त की।
तेरापंथ सभा संस्था भीलवाड़ा के मंत्री श्री योगेश जी चंडालिया ने भी नवगठित कार्यकारिणी के प्रति अपने शुभ भावों की अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि श्री नवीन जी चोरड़िया और विशिष्ट अतिथि श्री पंकज जी ओस्तवाल और राकेश जी सुतरिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भीलवाड़ा ब्रांच को एक नई ऊर्जा के साथ काम करके ब्रांच का नाम रोशन करे। और नए मेंबर जो संस्था के मेंबर हैं लेकिन जुड़ नहीं पा रहे हैं, उन्हें घर-घर जाकर जोड़ने का लक्ष्य दिया और प्रोफेशनल फोरम के सभी आयामों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सभा संस्था, महिला मंडल, युवक परिषद, अनुव्रत व क्षेत्रीय संस्थाओं के पदाधिकारी गण की उपस्थिति सराहनीय रही। आभार नव निर्वाचित मंत्री वरुण पीतलिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन सपना कोठारी ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स