Jain Terapanth News Official Website

भिक्षु भक्ति का आयोजन : दक्षिण-मुंबई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

मुनिश्री कुलदीप कुमार जी के नमस्कार महामंत्र से हुआ भव्य भिक्खू भक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ। मुनिश्री जी ने कहा कि आचार्य भिक्षु हम सबके लिए एक प्रेरणा है, एक आदर्श है, आचार्य भिक्षु के जीवन प्रसंगों से सदाचार के मार्ग पर चलने का प्रयास करें, मुनिश्री मुकुलकुमार जी ने कहा कि आचार्य भिक्षु एक ऐसी शक्ति का नाम है जिसके स्मरण मात्र से ही सारे कार्य स्वतः सिद्ध हो जाते है। आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन, सभा, तेरापंथ युवक परिषद ने सामूहिक मंगलाचरण किया। स्वागत भाषण फाउंडेशन अध्यक्ष कुंदनमल धाकड़ ने किया। फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष किशनलाल डागलिया ने महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल के बारे में एवं बोइसर में कॉलेज की विस्तृत जानकारी दी। इस भव्य भिक्षु भक्ति में श्रद्धानिष्ठ संगायक कमल सेठिया ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर पूरे परिसर को भिक्षुमय बना दिया। कमल जी का एक अपना अंदाज है जब वे गाते है तो सभी के दिल भक्ति में सरोबर हो जाता है, उनकी गुरु भक्ति के गीत सुनके रोम-रोम में खुशियां भर जाती है।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष श्री राहुल नार्वेकर पधारे उनका परिचय देवेंद्र डागलिया ने दिया। दक्षिण मुंबई के बाल गायक सक्षम सिंघवी ने गीत की प्रस्तुति दी। राहुल नार्वेकर एवं कमल सेठिया का सम्मान किया गया। मोटिवेशनल स्पीकर दीपेश मोटावत ने आचार्य भिक्षु के प्रति कविता प्रस्तुति दी सभा अध्यक्ष सुरेश डागलिया ने अपनी भावना प्रकट की। इस कार्यक्रम के संयोजक गणपतलाल डागलिया, नितेश धाकड़, सह संयोजक अशोक धींग, रोनक धाकड़, पुष्पा कच्छारा थे जिनका कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत श्रम लगा। भक्ति के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मुम्बई सभा अध्यक्ष मानक धींग, मंत्री दिनेश सुतरिया, नवरत्न गन्ना, ख्यालीलाल तातेड़, नरेंद्र तातेड़, अभातेयुप के राष्ट्रीय सहमंत्री भूपेश कोठारी, कोषाध्यक्ष नरेश सोनी, कमलेश भंसाली, नवीन सांखला, अमित रांका, महेश परमार, रवि दोसी, अरविंद धाकड़, जुगराज बोहरा, मंगल सिंयाल, नितिन पामेचा, राजमल जैन, चेतन जैन, पराग सुराणा, निर्मला चंडालिया, राजश्री कच्छारा, रोशनदेवी सुनीता जैन, सरिता सुराणा, खुशबू सुराणा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन अध्यक्ष कुंदनलाल धाकड़, कार्याध्यक्ष गणपतलाल डागलिया, मंत्री लक्ष्मीलाल डागलिया, प्रकाश शिशोदिया, सुमेर सुराणा, एस.के. जैन, इंदरमल धाकड़, रमेश मेहता, सुरेश मेहता, सुखलाल सिंयाल, नरेंद्र पोरवाल, भगवतीलाल धाकड़, चम्पालाल डागा, सुरेश एम डागलिया, दक्षिण मुंबई सभा अध्यक्ष सुरेश एन डागलिया, मंत्री दिनेश धाकड़, तेयुप अध्यक्ष गिरीश शिशोदिया, कोषाध्यक्ष पंकज बोलिया, सोमिल निम्ब्जा, रोनक धाकड़, उत्सव धाकड़, महिला मंडल अध्यक्ष वनिता धाकड़, मंत्री संगीता राठौड़ कोषाध्यक्ष सुमन नाहर, मनहोरदेवी सुशीला, कस्तूरदेवी डागलिया, रितिका शिशोदिया, हीना धाकड़, वसंतीबाई धाकड़, शर्मिला धाकड़, रेखा डागलिया, साधना मेहता, बेबी मेहता, कमलादेवी डागलिया का सहयोग रहा। आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक गणपतलाल डागलिया और नितेश धाकड़ ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन फाउंडेशन मंत्री लक्ष्मीलाल डागलिया ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स