Jain Terapanth News Official Website

अनासक्त भावना एवं स्वच्छता विषयक कार्यशाला का आयोजन : पाली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित ’खुशियों की दीपावली’ के अंतर्गत अनासक्त भावना एवं स्वच्छता विषय पर मुनिश्री सुमतीकुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में अक्टूबर माह की कार्यशाला रखी गई। विषय के अनुरूप बहनों एवं बच्चों ने बहुत ही सुन्दर और उत्साह के साथ आकर्षक रंगोली बनाई।
इस कार्यक्रम में 4 बहने, 4 बच्चों ने भाग लिया। निर्णायक के रूप में अमरचंद जी समदड़िया एवं गौतम‌ चंद जी समदड़िया ने अपनी अहम् भूमिका निभाई। इनके पूरे परिवार ने सभी की सराहना की। सभी बहनों को पारितोषिक देकर सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया।
बच्चों में रक्षा बांठिया, ओजस्वी चोपड़ा, प्रांजल सुराणा, मोली खांटेड, सुहाना जैन को भी पारितोषित दिया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। बहिनों में दीपिका जी, गरीमा जी, मधु जी, हीना जी, प्रमिला जी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुषमा डागा, मंत्री सीमा मरलेचा, उपाध्यक्ष दिपीका जी वेदमूथा, सहमंत्री मधु जी बांठिया, प्रचार-प्रसार मंत्री प्रमिला चोपड़ा एवं कार्यकारिणी सदस्य गरिमा जी चौपड़ा, हीना जी कटारिया आदि बहनों का सहयोग रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स