मुनिश्री रश्मिकुमार जी व मुनि श्री प्रियांशुकुमार जी के सान्निध्य में इंटरस्कूल ड्राइंग प्रतियोगिता स्थानीय तेरापन्थ भवन में अणुव्रत मंच के द्वारा रखी गया। मुनि श्री रश्मिकुमार जी ने बच्चों को अणुव्रत के बारे में जानकारी प्रदान करवायी। अणुव्रत के नियमों पर भी प्रकाश डाला और नशा मुक्त रहने का संकल्प करवाया।
इस अवसर पर मुनि श्री प्रियांशुकुमार जी ने भी प्रेरणा प्रदान करवायी, अणुव्रत मंच के संयोजक श्री सेल्वराजन सर, महासभा उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र जी नखत और सभा अध्यक्ष श्री जवेरीलालजी भंसाली ने अपने वक्तव्य की प्रस्तुति दी। 6 स्कूलों से 272 विद्यार्थियों ने ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी बच्चे ड्राइंग करते समय बहुत ही उत्साहित दिखे।
तेरापन्थ सभा, तेयुप एवं तेममं का पूर्ण सहयोग रहा। चारों निर्णायकगणों की उपस्थिति सम्पूर्ण कार्यक्रम तक रही। मंच संचालन युवा कार्यकर्ता श्री रिषभ पटावरी ने किया। जीवन विज्ञान के राष्ट्रीय संयोजक श्री रमेशजी पटावरी के निर्देशन से कार्यक्रम सफल रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
भिक्षु दर्शन कार्यशाला का आयोजन : बीरगंज-नेपाल
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : खारूपेटिया
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : हनुमंतनगर, बैंगलोर
|
प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन : फरीदाबाद
|
कैंसर जागरूकता अभियान : टिटिलागढ़
|