गंगाशहर निवासी विजय सिंह जी सुशील जी डागा के ओम अर्हम् वेंचर का भूमि पूजन जैन संस्कार विधि से सुबह 7 बजे विजयनगर (कामरूप) में हुआ। संस्कारक श्री बाबूलाल जी सुराणा, श्री अशोक जी मालू, श्री आनंद जी सुराणा, श्री बजरंग जी डोसी, श्री सतीश कुमार जी भादानी (तेयुप अध्यक्ष) ने मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना कराई एवं पूरे विधि-विधान व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द संपादित करवाया।
संस्कारकों ने भूमि पूजन में मंगलपाठ सुनाया एवं उपस्थित पारिवारिक जनों ने त्याग-प्रत्याखान किए। तेयुप कार्यकारिणी सदस्य श्री कमलेश बोथरा, श्री ऋषभ सुराणा ने उपस्थित होकर तेयुप, गुवाहाटी की तरफ से मंगलभावना पत्रक प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस कार्यक्रम में विजयनगर के कई दिगम्बर परिवार उपस्थित थे। उन्होंने जैन संस्कार विधि की बहुत सराहना की तथा भविष्य में इस विधि से संस्कार करवाने का भाव रखा। डागा परिवार ने संस्कारकों एवं तेयुप सदस्यों का आभार ज्ञापन किया।
लेटेस्ट न्यूज़
मंगल भावना समारोह का आयोजन : अररिया कोर्ट
|
जैन विद्या परीक्षा का आयोजन : मदुरै
|
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : राजराजेश्वरीनगर
|
कैंसर जागरूकता कार्यक्रम वॉकथॉन एवं टॉक शो का आयोजन : टी-दासरहल्ली
|
मंगलभावना समारोह का आयोजन: केलवा
|
ध्यान एवं सक्यूप्रेशर से संबंधित कार्यशाला का आयोजन : भिवानी
|