अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित तेरापंथ युवक परिषद, सरदारपुरा द्वारा अयोजित व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ‘दोनों हाथ एक साथ’ का अयोजन तेरापंथ भवन, अमर नगर में साध्वी श्री जिनबालाजी के सान्निध्य में हुआ, जिसमें अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश जी डागा की गरिमामयी उपस्थति रही।
साध्वी श्री भव्यप्रभा जी ने कहानी के माध्यम से बताया कि प्रेम और सद्भाव से रहें। साध्वी श्री प्राचीप्रभा जी ने गीतिका के माध्यम से बताया कि घर को कैसे स्वर्ग बनाएं। साध्वी श्री करुणाप्रभा जी ने बताया की कैसे वाणी और अहंकार से घर बिखरकर तलाक की नौबत तक आ जाती है, इसलिए एक-दूसरे का विश्वास बनाए रखें।
साध्वी श्री जिनबालाजी ने बताया कि दम्पत्य जीवन में कैसे शांतपूर्ण जीवन जिएँ। पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही नाजुक और मजबूत होता है जो परिवार का आधार है, कैसे आपसी सहयोग और सम्मान से प्रेमपूर्वक और शांति पूर्वक रह सकते है।
अभातेयुप अध्यक्ष श्री रमेश जी डागा ने अपने वक्तव्य में बताया कि दो हाथ साथ मिलेंगे तभी सब कुछ सही चलेगा। मंच का कुशल संचालन पवन जी बुरड व अर्चना जी बुरड द्वारा किया गया और आभार ज्ञापन महिला मंडल अध्यक्ष दिलखुस जी तातेड द्वारा किया गया। अंत में साध्वीश्री जी के मंगलपाठ से कार्यशाला का समापन हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़
दो आध्यात्मिक धाराओं का मिलन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक मंगल पाठ का आयोजन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन : इचलकरंजी
|
नव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन : मुजफ्फरनगर
|
दो सिंघाडों का आध्यात्मिक मिलन : चेम्बूर (मुंबई)
|
नव वर्ष पर वृहद मंगलपाठ : राजाजीनगर
|