Jain Terapanth News Official Website

दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन : उधना

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेयुप, उधना द्वारा संचालित एटीडीसी उधना, भेस्तान, पांडेसरा के सभी डॉक्टर एव स्टाफ के साथ दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी डॉक्टर्स और स्टाफ का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
विजय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विजय गीत का संगन तेयुप, उधना के निवर्तमान अध्यक्ष हेमंत जी डांगी, वर्तमान मंत्री अर्पित जी नाहर, एटीडीसी प्रभारी रौनक जी श्रीश्रीमाल द्वारा किया गया तेयुप, उधना के अध्यक्ष गौतम जी आंचलिया ने स्वागत के उद्गार रखते हुए पधारे सर्वजनों का स्वागत किया।
एटीडीसी उधना प्रभारी रौनक जी श्रीश्रीमाल ने सभी के समक्ष अपने मन के भाव रखे। पधारे हुए सभी डॉक्टर्स और स्टाफ का विशेष गिफ्ट भेंट कर सम्मान किया गया। अंत में आभार ज्ञापन एटीडीसी उधना प्रभारी भावेश जी सुतरिया ने किया।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स